ETV Bharat / state

बाइक से मोबाइल लूटने वाला प्रेमी युगल गिरफ्तार... - यूपी के अपराध की खबरें

सारनाथ पुलिस ने एक ऐसी प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है जो बाइक से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देता था.

ईटीवी भारत
बाइक पर बैठकर मोबाइल छिनता है ये प्रेमी युगल,सारनाथ थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 8:12 PM IST

वाराणसीः सारनाथ थाने की पुलिस ने चंद्रा चौराहे के पास से लूट के मोबाइल के साथ प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया. यह प्रेमी युगल बाइक पर बैठकर राह चलते राहगीरों का मोबाइल छीनकर भाग जाता था.

सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के मोबाइल के साथ युवती और युवक चंद्रा चौराहे के पास खड़े हैं. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त के पास से लूट के एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई.

पूछताछ में युवती ने अपना नाम पूजा कुमारी बताया है. वह गाजीपुर की रहने वाली है. आरोपी प्रेमी आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के होलापुर गांव का रहने वाला है. वह वाराणसी में आशापुर इलाके में किराए के मकान में रहता है.



पुलिस के मुताबिक इन दोनों के मोबाइल लूटने का तरीका किसी फिल्मी स्टाइल से कम नही है. पूजा मोबाइल फोन पर बात करते हुए चल रहे लोगों पर निगाह रखती थी. वह अजीत को इशारा करती थी. इसके बाद अजीत बाइक राहगीर के पास ले जाकर फोन छीनकर भाग निकलता था. इस दौरान फोन वह पूजा को थमा देता था.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: भाजपा ने 85 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

उसके बाद दोनों बाइक से फरार हो जाते थे. इन दोनों ने 6 जनवरी को संतोष उपाध्याय के मोबाइल को लूटा. संतोष कुमार ने 6 जनवरी को थाना सारनाथ पर अपने साथ हुई दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल छीनने की घटना की तहरीर दर्ज कराई थी. इसी आधार पर पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः सारनाथ थाने की पुलिस ने चंद्रा चौराहे के पास से लूट के मोबाइल के साथ प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया. यह प्रेमी युगल बाइक पर बैठकर राह चलते राहगीरों का मोबाइल छीनकर भाग जाता था.

सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के मोबाइल के साथ युवती और युवक चंद्रा चौराहे के पास खड़े हैं. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त के पास से लूट के एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई.

पूछताछ में युवती ने अपना नाम पूजा कुमारी बताया है. वह गाजीपुर की रहने वाली है. आरोपी प्रेमी आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के होलापुर गांव का रहने वाला है. वह वाराणसी में आशापुर इलाके में किराए के मकान में रहता है.



पुलिस के मुताबिक इन दोनों के मोबाइल लूटने का तरीका किसी फिल्मी स्टाइल से कम नही है. पूजा मोबाइल फोन पर बात करते हुए चल रहे लोगों पर निगाह रखती थी. वह अजीत को इशारा करती थी. इसके बाद अजीत बाइक राहगीर के पास ले जाकर फोन छीनकर भाग निकलता था. इस दौरान फोन वह पूजा को थमा देता था.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: भाजपा ने 85 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

उसके बाद दोनों बाइक से फरार हो जाते थे. इन दोनों ने 6 जनवरी को संतोष उपाध्याय के मोबाइल को लूटा. संतोष कुमार ने 6 जनवरी को थाना सारनाथ पर अपने साथ हुई दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल छीनने की घटना की तहरीर दर्ज कराई थी. इसी आधार पर पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.