वाराणसीः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर जहां कॉलेज प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली है. वहीं पुलिस भी अपनी तरफ से सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इंतजाम कर रही है. मंगलवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आगामी छात्रसंघ चुनाव के दृष्टिगत एडीएम सिटी गुलाबचंद, नगर पुलिस अधीक्षक विकास चन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी चेतगंज नितेश प्रताप सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ विद्यापीठ परिसर और आसपास के इलाकों का भ्रमण व निरीक्षण किया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश सिगरा थाना प्रभारी आशुतोष ओझा को दिए.
आज जारी होगी सूची
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव में उम्मीदवारी के लिए 16 तारीख यानी मंगलवार को ऑनलाइन नामांकन का दिन रहा. वैध प्रत्याशियों की सूची 17 फरवरी को जारी होगी. नामांकन वापसी की तारीख 18 फरवरी है.
25 फरवरी को होगा मतदान
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान 25 फरवरी को होगा. मतदान के बाद 25 फरवरी को ही शाम तक परिणाम भी आ जाएगा. आपको बता दें कि मतदान का समय 9 बजे से 2 बजे तक का निर्धारित है. परिणाम के लिए समय 3ः30 बजे निर्धारित किया गया है.
छपे हुए पर्चों पर रोक
इस बार छात्रसंघ चुनाव में सबसे बड़ी खास बात यह है कि चुनाव प्रचार अथवा मतदाता संपर्क के लिए छपे हुए विज्ञापन, पर्चे या अन्य किसी भी प्रकार की मुद्रित प्रचार सामग्री का प्रयोग उम्मीदवारों के लिए वर्जित होगा. केवल हस्तलिखित विज्ञापनों/प्रचार सामग्रियों के प्रयोग की अनुमति होगी. बशर्ते वे निर्धारित व्यय सीमा के अन्दर प्राप्त किए गए हों.
वहीं उम्मीदवार हस्तलिखित विज्ञापनों का प्रयोग/प्रदर्शन विश्वविद्यालय परिसर में संबंधित चुनाव अधिकारी द्वारा पूर्व से चिह्नित/घोषित स्थान पर ही कर सकते हैं. संस्था के भवनों एवं उसकी चहारदीवारी के भीतरी एवं बाहरी सतहों पर
प्रचार के लिए कुछ भी लिखना/चिपकाना वर्जित होगा. उम्मीदवारों के लिए विश्वविद्यालय परिसर से बाहर जुलूस निकालना, सभा आयोजित करना, प्रचार करना या प्रचार सामग्री का वितरण करना सर्वथा वर्जित है.