ETV Bharat / state

वाराणसी कैंट स्टेशन से लिक्विड अफीम बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार - लिक्विड अफीम कैंट से बरामद

वाराणसी जीआरपी ने कैंट स्टेशन से दो मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लगभग 5 लाख रुपये की अफीम बरामद की गई है.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:22 PM IST

वाराणसी: कैंट जीआरपी को शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल हुई है. जीआरपी ने चेकिंग के दौरान कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म से लिक्विड अफीम के साथ 2 तस्करों को दबोच लिया. दोनों के पास से बैग में भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

वाराणसी जीआरपी कैंट प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सभी कर्मी आरपीएफ कैंट के साथ न्यू यात्री हाल के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कैंट स्टेशन के जनरल यात्री टिकट घर में 2 संदिग्ध व्यक्ति सोए हुए हैं. जिनके पास बैग में भारी मात्रा में लिक्विड अफीम है. इसी दौरान जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया. जिनकी तलाशी में उनके पास से 4.443 किग्रा लिक्विड अफीम बरामद की गई.

कैंट प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर पुलिस को देखकर भाग रहे थे. जिन्हें वाराणसी जंक्शन के गेट नंबर 3 पर दबोच लिया गया. जीआरपी की पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम दिनेश चन्द्र व केशा राम बताया. ये तस्कर गया से एमपी के रतलाम जाने के लिए वाराणसी के कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंंबर 3 से ट्रेन पकड़ने के लिए यहां आए थे. उन्होंने बताया कि इस लिक्विड अफीम की कीमत 4 लाख 88 हजार 730 रुपये बाजार में बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर बेटे ने चाकू घोंपकर कर दी पिता की हत्या, पुलिस को बताई झूठी कहानी

यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम के ड्राईवर को यूपी एसटीएफ ने ओडिशा से उठाया

वाराणसी: कैंट जीआरपी को शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल हुई है. जीआरपी ने चेकिंग के दौरान कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म से लिक्विड अफीम के साथ 2 तस्करों को दबोच लिया. दोनों के पास से बैग में भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

वाराणसी जीआरपी कैंट प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सभी कर्मी आरपीएफ कैंट के साथ न्यू यात्री हाल के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कैंट स्टेशन के जनरल यात्री टिकट घर में 2 संदिग्ध व्यक्ति सोए हुए हैं. जिनके पास बैग में भारी मात्रा में लिक्विड अफीम है. इसी दौरान जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया. जिनकी तलाशी में उनके पास से 4.443 किग्रा लिक्विड अफीम बरामद की गई.

कैंट प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर पुलिस को देखकर भाग रहे थे. जिन्हें वाराणसी जंक्शन के गेट नंबर 3 पर दबोच लिया गया. जीआरपी की पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम दिनेश चन्द्र व केशा राम बताया. ये तस्कर गया से एमपी के रतलाम जाने के लिए वाराणसी के कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंंबर 3 से ट्रेन पकड़ने के लिए यहां आए थे. उन्होंने बताया कि इस लिक्विड अफीम की कीमत 4 लाख 88 हजार 730 रुपये बाजार में बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर बेटे ने चाकू घोंपकर कर दी पिता की हत्या, पुलिस को बताई झूठी कहानी

यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम के ड्राईवर को यूपी एसटीएफ ने ओडिशा से उठाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.