ETV Bharat / state

युवा वैज्ञानिक ने बनाई वूमेन सेफ्टी लिपिस्टिक गन, जानिए खासियत - वाराणसी लिपिस्टिक

वाराणसी के एक वैज्ञानिक ने ऐसी डिवाइस बनाई है, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए कारगर साबित हो सकती है. यह डिवाइस देखने में तो लिपिस्टिक की तरह है, लेकिन इससे गोली भी चलती है.

etv bharat
लड़कियां चलाएंगी लिपिस्टिक से गोली.
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 7:36 PM IST

वाराणसी: काशी के एक वैज्ञानिक ने लिपिस्टिक के जरिए एक ऐसी डिवाइस तैयार की है, जिससे न सिर्फ गोली चलेगी बल्कि वक्त पड़ने पर इसकी मदद से सीधे पुलिस को कॉल भी की जा सकेगी. आइए जानते हैं इसकी खासियत.

लड़कियां चलाएंगी लिपिस्टिक से गोली.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए वूमेन सेफ्टी लिपिस्टिक गन
इस लिपिस्टिक के बारे में जानकारी देते हुए युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया बताते हैं कि इस डिवाइस को महिलाओं के लिए सेफ्टी डिवाइस के तौर पर बनाया गया है. इससे महिलाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकेंगी. श्याम चौरसिया का कहना है कि इस वूमेन सेफ्टी लिपिस्टिक गन की खास बात यह है कि इसके अंदर ही एक गन है, साथ ही इसमें कॉलिंग सिस्टम भी लगा है. इसके जरिए 112 पुलिस को कॉल भी की जा सकती है. कोई भी महिला यदि समस्या में है तो उसे एक बटन मात्र दबाना होगा और 112 पुलिस को कॉल चली जाएगी.

इमरजेंसी कंडीशन में हो सकती है कॉल
इस लिपिस्टिक गन को तैयार करने वाले श्याम चौरसिया ने बताया कि बस आपको अपने मोबाइल में लास्ट डायल 112 नंबर करके अपने पर्स या पॉकेट में रख लेना होगा, उसके बाद किसी भी इमरजेंसी कंडीशन में लिपिस्टिक में लगे एक छोटे से बटन को दबाने के बाद लॉक मोबाइल से भी लास्ट डायल नंबर पर कॉल जाएगी और सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से आप कनेक्ट हो जाएंगे.
इसे भी पढे़ंः-जौनपुर: महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक टॉयलेट में लटका ताला

फायर के साथ होती है भारी आवाज
इतना ही नहीं एक छोटी सी लिपिस्टिक गन से इतनी तेज फायर की आवाज होगी, जो लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी. इसके बाद मदद के लिए आसपास के लोग आसानी से आप तक पहुंच सकेंगे. यह लिपिस्टिक चार्जेबल है और यह डिवाइस पूरी तरीके से ब्लूटूथ से कनेक्टेड होती है. लगभग एक महीने में बनकर तैयार होने वाली इस लिपिस्टिक की कीमत 500 से 600 रुपये आती है. इसको 20-25 दिन में एक बार चार्ज करना पड़ता है.

वाराणसी: काशी के एक वैज्ञानिक ने लिपिस्टिक के जरिए एक ऐसी डिवाइस तैयार की है, जिससे न सिर्फ गोली चलेगी बल्कि वक्त पड़ने पर इसकी मदद से सीधे पुलिस को कॉल भी की जा सकेगी. आइए जानते हैं इसकी खासियत.

लड़कियां चलाएंगी लिपिस्टिक से गोली.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए वूमेन सेफ्टी लिपिस्टिक गन
इस लिपिस्टिक के बारे में जानकारी देते हुए युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया बताते हैं कि इस डिवाइस को महिलाओं के लिए सेफ्टी डिवाइस के तौर पर बनाया गया है. इससे महिलाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकेंगी. श्याम चौरसिया का कहना है कि इस वूमेन सेफ्टी लिपिस्टिक गन की खास बात यह है कि इसके अंदर ही एक गन है, साथ ही इसमें कॉलिंग सिस्टम भी लगा है. इसके जरिए 112 पुलिस को कॉल भी की जा सकती है. कोई भी महिला यदि समस्या में है तो उसे एक बटन मात्र दबाना होगा और 112 पुलिस को कॉल चली जाएगी.

इमरजेंसी कंडीशन में हो सकती है कॉल
इस लिपिस्टिक गन को तैयार करने वाले श्याम चौरसिया ने बताया कि बस आपको अपने मोबाइल में लास्ट डायल 112 नंबर करके अपने पर्स या पॉकेट में रख लेना होगा, उसके बाद किसी भी इमरजेंसी कंडीशन में लिपिस्टिक में लगे एक छोटे से बटन को दबाने के बाद लॉक मोबाइल से भी लास्ट डायल नंबर पर कॉल जाएगी और सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से आप कनेक्ट हो जाएंगे.
इसे भी पढे़ंः-जौनपुर: महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक टॉयलेट में लटका ताला

फायर के साथ होती है भारी आवाज
इतना ही नहीं एक छोटी सी लिपिस्टिक गन से इतनी तेज फायर की आवाज होगी, जो लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी. इसके बाद मदद के लिए आसपास के लोग आसानी से आप तक पहुंच सकेंगे. यह लिपिस्टिक चार्जेबल है और यह डिवाइस पूरी तरीके से ब्लूटूथ से कनेक्टेड होती है. लगभग एक महीने में बनकर तैयार होने वाली इस लिपिस्टिक की कीमत 500 से 600 रुपये आती है. इसको 20-25 दिन में एक बार चार्ज करना पड़ता है.

Intro:स्पेशल स्टोरी----

वाराणसी: फेमस फिल्म एक्टर गोविंदा की फिल्म का गाना अंखियों से गोली मारे आपने सुना होगा लेकिन अगर हम आपको यह कहे कि अखियां नहीं बल्कि महिलाओं के होंठो को लालिमा देकर उनका श्रृंगार पूरा करने वाली लिपस्टिक से गोली चलेगी तो सुनकर आश्चर्य मत कीजिएगा, क्योंकि बनारस के होनहार ने लिपस्टिक के जरिए एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जो ना सिर्फ गोली चलेगी बल्कि वक्त पड़ने पर इसके मदद से सीधे पुलिस को कॉल भी की जा सकेगी. क्या है इसलिए चिक्की खाती है और कैसे करेगी इसका जानिए खास इस खबर में.Body:वीओ-01 वाराणसी के युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया ने महिलाओं के सुरक्षा के लिए वूमेन सेफ्टी लिपस्टिक गन इस लिपस्टिक तैयार की है.
इस लिपस्टिक के बारे में जानकारी देते हुए युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया बताते हैं कि इस डिवाइस को महिलाओं के लिए सेफ्टी डिवाइस के तौर पर बनाया गया है. जिससे महिलाएं अपनी सुरक्षा कर सकेंगी. श्याम चौरसिया का कहना है की इस वूमेन सेफ्टी लिपस्टिक गन की खास बात यह है की लिपस्टिक के अंदर ही एक गन है और साथ में 112 को कॉल भी कर सकते हैं. कोई भी महिला यदि समस्या में है तो उन्हें एक बटन बस दबाना हैं और 112 नम्बर से पुलिस को कॉल चली जानी है.

बाइट- श्याम चौरसिया, युवा वैज्ञानिकConclusion:वीओ-02 इस लिपस्टिक गन को तैयार करने वाले श्याम चौरसिया ने बताया कि बस आपको अपने मोबाइल में लास्ट डायल 112 नंबर करके अपने पर्स में या पॉकेट में मोबाइल रख लेना होगा उसके बाद किसी भी मर्ज एन सी कंडीशन में लिपस्टिक में लगे एक छोटे से बटन को दबाने के बाद लॉक मोबाइल से भी लास्ट डायल नंबर पर कॉल जाएगी और सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से आप कनेक्ट हो जाएंगे और इतना ही नहीं एक छोटी सी लिपस्टिक गन से इतनी तेज फायर की आवाज होगी जो लगभग 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी जिसके बाद मदद के लिए आसपास के लोग आसानी से आप तक पहुंच सकेंगे. यह लिपस्टिक चार्जेबल है और यह डिवाइस पूरी तरीके से ब्लूटूथ से कनेक्टेड होता है. बहुत कम कीमत और एक लगभग एक महीने में बनकर तैयार होने वाली इस लिपस्टिक का दाम 500 से 600 रुपये आता है.

बाइट- सागर, स्थानीय निवासी

गोपाल मिश्र

9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.