ETV Bharat / state

सेना की लेफ्टिनेंट कर्नल से रेप: आरोपी भी आर्मी अफसर, शादी का झांसा दे बनाए रिलेशन; VIDEO वायरल करने की धमकी - लेफ्टिनेंट कर्नल ने महिला अफसर को दिया धोखा

Army Officer Cheating Case : लेफ्टिनेंट कर्नल की तैनाती जम्मू कश्मीर में है. महिला अधिकारी भी वहीं पर तैनात है. लेफ्टिनेंट कर्नल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और अश्लील फोटो बनाने का आरोप महिला अफसर ने लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 12:47 PM IST

वाराणसी: जम्मू-कश्मीर में तैनात एक लेफ्टीनेंट कर्नल ने अपने साथी अफसर के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और 80 लाख रुपए के फ्लैट सहित अन्य मांगों को लेकर प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है. पुलिस कमिश्नर के कहने पर आरोपी और उसकी मां के खिलाफ कैण्ट थाने में दुष्कर्म और धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 41 वर्षीय महिला अफसर के अनुसार, तैनाती के दौरान उनकी लेफ्टीनेंट कर्नल देवाशीष मुखर्जी से दोस्ती हुई थी. देवाशीष ने सजातीय होने का हवाला देकर उनसे शादी करने के लिए कहा. इसके लिए देवाशीष ने उन्हें कैंट थाने के नदेसर क्षेत्र के काशीराज अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में बातचीत के लिए बुलाया.

बातचीत के दौरान देवाशीष की मां सुष्मिता मुखर्जी भी वहां मौजूद थी. देवाशीष की मां ने उन्हें बहू के रूप में स्वीकार करने की बात कही. इसका लाभ उठा कर देवाशीष ने उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किए. अगले दिन देवाशीष की मां ने 80 लाख रुपए का फ्लैट और शादी का पूरा खर्च उठाने की बात कही. इसे लेकर उनकी देवाशीष और उसकी मां से काफी नोकझोंक हुई.

वहीं देर रात देवाशीष उनके कमरे में फिर आया और जबरन शारीरिक संबंध स्थापित कर फोटो व वीडियो बना लिया. इसके बाद देवाशीष और उसकी मां ने उनके साथ मारपीट की. पुलिस बुलाने की बात कहने पर देवाशीष ने पैर पकड़ कर माफी मांगी और शादी की बात कही. शादी की बात करने पर देवाशीष एक मंदिर में ले जाकर उन्हें माला पहना दी. इसके बाद जब वह देवाशीष के साथ उसकी मां के पास गईं तो उनसे फिर 80 लाख रुपए फ्लैट की मांग की गई.

महिला अफसर के अनुसार देवाशीष से उन्होंने कहा कि वह पुलिस से शिकायत करेंगी तो उसने धमकी दी कि वह उनकी सारी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा. परेशान होकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से गुहार लगाई. वहीं इस संबंध में बात करते हुए कैण्ट थाना इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में बेटे व मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर पेशाब कांड; रेप के आरोपी को कटोरी में पेशाब पिलाई, चप्पलों से पीटा

वाराणसी: जम्मू-कश्मीर में तैनात एक लेफ्टीनेंट कर्नल ने अपने साथी अफसर के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और 80 लाख रुपए के फ्लैट सहित अन्य मांगों को लेकर प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है. पुलिस कमिश्नर के कहने पर आरोपी और उसकी मां के खिलाफ कैण्ट थाने में दुष्कर्म और धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 41 वर्षीय महिला अफसर के अनुसार, तैनाती के दौरान उनकी लेफ्टीनेंट कर्नल देवाशीष मुखर्जी से दोस्ती हुई थी. देवाशीष ने सजातीय होने का हवाला देकर उनसे शादी करने के लिए कहा. इसके लिए देवाशीष ने उन्हें कैंट थाने के नदेसर क्षेत्र के काशीराज अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में बातचीत के लिए बुलाया.

बातचीत के दौरान देवाशीष की मां सुष्मिता मुखर्जी भी वहां मौजूद थी. देवाशीष की मां ने उन्हें बहू के रूप में स्वीकार करने की बात कही. इसका लाभ उठा कर देवाशीष ने उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किए. अगले दिन देवाशीष की मां ने 80 लाख रुपए का फ्लैट और शादी का पूरा खर्च उठाने की बात कही. इसे लेकर उनकी देवाशीष और उसकी मां से काफी नोकझोंक हुई.

वहीं देर रात देवाशीष उनके कमरे में फिर आया और जबरन शारीरिक संबंध स्थापित कर फोटो व वीडियो बना लिया. इसके बाद देवाशीष और उसकी मां ने उनके साथ मारपीट की. पुलिस बुलाने की बात कहने पर देवाशीष ने पैर पकड़ कर माफी मांगी और शादी की बात कही. शादी की बात करने पर देवाशीष एक मंदिर में ले जाकर उन्हें माला पहना दी. इसके बाद जब वह देवाशीष के साथ उसकी मां के पास गईं तो उनसे फिर 80 लाख रुपए फ्लैट की मांग की गई.

महिला अफसर के अनुसार देवाशीष से उन्होंने कहा कि वह पुलिस से शिकायत करेंगी तो उसने धमकी दी कि वह उनकी सारी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा. परेशान होकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से गुहार लगाई. वहीं इस संबंध में बात करते हुए कैण्ट थाना इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में बेटे व मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर पेशाब कांड; रेप के आरोपी को कटोरी में पेशाब पिलाई, चप्पलों से पीटा

Last Updated : Dec 12, 2023, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.