ETV Bharat / state

वाराणसी: विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी, इस दिन होगा मतदान

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र व स्नातन निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. नामांकन की अंतिम तिथि 12 नवंबर है.

विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी.
विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी.
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 12:37 PM IST

वाराणसी: वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. 12 नवंबर नामांकन की अंतिम तिथि है. विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक और 6 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के निर्वाचन की अधिसूचना वाराणसी मंडल के आरओ व कमिश्नर दीपक अग्रवाल की ओर से जारी की गई है. हालांकि नामांकन के पहले दिन किसी ने पर्चा नहीं भरा, लेकिन स्नातक के लिए 6 और शिक्षक एमएलसी के लिए चार लोगों ने नामांकन पत्र लिया.

कमिश्नर परिसर में नामांकन को लेकर पूरी तैयारी की गई है. अपर आयुक्त के न्यायालय को नामांकन स्थल बनाया गया है. एक तरफ स्नातक तो दूसरी तरफ शिक्षक एमएलसी के लिए नामांकन कक्ष तैयार किया गया है. नामांकन स्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है. नामांकन के लिए दोनों कक्षों में एआरओ सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मौजूद रहे.

एक दिसंबर को होगा मतदान

विधान परिषद सदस्य वाराणसी खंड स्नातक और छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच 13 नवंबर को होगी. वहीं नाम वापसी 17 नवंबर को होगी. एक दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.

वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र में हैं आठ जिले

वाराणसी खंड में वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही और बलिया जिला शामिल हैं. वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में करीब दो लाख 39 मतदाता और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 32649 मतदाता हैं.

वाराणसी: वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. 12 नवंबर नामांकन की अंतिम तिथि है. विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक और 6 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के निर्वाचन की अधिसूचना वाराणसी मंडल के आरओ व कमिश्नर दीपक अग्रवाल की ओर से जारी की गई है. हालांकि नामांकन के पहले दिन किसी ने पर्चा नहीं भरा, लेकिन स्नातक के लिए 6 और शिक्षक एमएलसी के लिए चार लोगों ने नामांकन पत्र लिया.

कमिश्नर परिसर में नामांकन को लेकर पूरी तैयारी की गई है. अपर आयुक्त के न्यायालय को नामांकन स्थल बनाया गया है. एक तरफ स्नातक तो दूसरी तरफ शिक्षक एमएलसी के लिए नामांकन कक्ष तैयार किया गया है. नामांकन स्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है. नामांकन के लिए दोनों कक्षों में एआरओ सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मौजूद रहे.

एक दिसंबर को होगा मतदान

विधान परिषद सदस्य वाराणसी खंड स्नातक और छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच 13 नवंबर को होगी. वहीं नाम वापसी 17 नवंबर को होगी. एक दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.

वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र में हैं आठ जिले

वाराणसी खंड में वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही और बलिया जिला शामिल हैं. वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में करीब दो लाख 39 मतदाता और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 32649 मतदाता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.