वाराणसी: जनपद के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की कमी के कारण विमानन कंपनियां विमान सेवाओं को रद्द कर रही हैं. विमानन कंपनियां यात्रियों की कमी की वजह से दूसरे स्टेशनों से संचालित कर रही है. बता दें कि वाराणसी से संचालित अब तक पांच विमान सेवायें रद्द हो चुकी है.
इन शहरों से संचालित 5 विमान निरस्त
इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों से वाराणसी के बीच चलने वाले पांच विमानों की सेवाओं को निरस्त कर दिए. इसके बाद इन विमानों से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को कंपनियों ने अपने दूसरे विमान से भेजने का फैसला किया है. ऐसी स्थित में यात्रियों के लिए पुनः बुकिंग और रिफंड की व्यवस्था भी की गई है.
अधिकारियों ने दी जानकरी
इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों के मुताबिक अन्य स्थानों के साथ साथ राजधानी जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की है, जिसके कारण दो विमानन कम्पनियों ने वाराणसी से अहमदाबाद और चेन्नई के बीच चलने वाले पांच विमानों की सेवाओं को रद्द कर दिया.