ETV Bharat / state

मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी - वाराणसी में अपराध

वाराणसी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं. जिले में गुरुवार रात एक मोबाइल सेंटर से चोर दो दर्जन एंड्राइड मोबाइल सहित लाखों का सामान ले गए.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 5:51 PM IST

वाराणसीः जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात सेंधमारी कर चोरों ने लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर नकदी सहित दो दर्जन एंड्राइड मोबाइल फोन और 32 इंच का टीवी ले गए.

ये है घटनाक्रम
चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा बाजार में आशीष कुमार गुप्ता की हर्ष मोबाइल सेंटर नाम से मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकान है. जानकारी के अनुसार आशीष कुमार गुप्ता बुधवार देर रात अपनी दुकान बंदकर अपने घर चले गए. शुक्रवार सुबह होने पर दुकान पर पहुंचकर दुकान के सामने का शटर उठाया तो अंदर का दृश्य देख हतप्रभ रह गए. दुकान के अंदर साइड में लगा शटर उठा हुआ था. वहीं, गैलरी के दीवार में सेंधमारी की गई थी. दुकानदार आशीष गुप्ता के अनुसार पर्स में रखे नकद और दराज में रखे रुपये को कुल मिलाकर लगभग 50000 नकद, 2 दर्जन एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 32 इंच की टीवी, एटीम कार्ड सहित जरूरी कागजात चोर ले गए. आशीष गुप्ता के अनुसार चोर लगभग दो लाख रुपये का माल ले गए. उन्होंने डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की. इसके बाद पीड़ित ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी.

इसे भी पढ़ेंः कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, युवती समेत 9 लोग गिरफ्तार

पुलिस नहीं उठा रही फोन
बता दें कि चोलापुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. अब दुकानदार सहित ग्रामीण भी अपनी चिंता व्यक्त करने लगे हैं. वहीं चोलापुर पुलिस के ऊपर भी सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. जब इस मामले पर थाना प्रभारी चोलापुर महेश कुमार सिंह से पत्रकारों ने फोन कर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

वाराणसीः जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात सेंधमारी कर चोरों ने लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर नकदी सहित दो दर्जन एंड्राइड मोबाइल फोन और 32 इंच का टीवी ले गए.

ये है घटनाक्रम
चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा बाजार में आशीष कुमार गुप्ता की हर्ष मोबाइल सेंटर नाम से मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकान है. जानकारी के अनुसार आशीष कुमार गुप्ता बुधवार देर रात अपनी दुकान बंदकर अपने घर चले गए. शुक्रवार सुबह होने पर दुकान पर पहुंचकर दुकान के सामने का शटर उठाया तो अंदर का दृश्य देख हतप्रभ रह गए. दुकान के अंदर साइड में लगा शटर उठा हुआ था. वहीं, गैलरी के दीवार में सेंधमारी की गई थी. दुकानदार आशीष गुप्ता के अनुसार पर्स में रखे नकद और दराज में रखे रुपये को कुल मिलाकर लगभग 50000 नकद, 2 दर्जन एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 32 इंच की टीवी, एटीम कार्ड सहित जरूरी कागजात चोर ले गए. आशीष गुप्ता के अनुसार चोर लगभग दो लाख रुपये का माल ले गए. उन्होंने डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की. इसके बाद पीड़ित ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी.

इसे भी पढ़ेंः कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, युवती समेत 9 लोग गिरफ्तार

पुलिस नहीं उठा रही फोन
बता दें कि चोलापुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. अब दुकानदार सहित ग्रामीण भी अपनी चिंता व्यक्त करने लगे हैं. वहीं चोलापुर पुलिस के ऊपर भी सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. जब इस मामले पर थाना प्रभारी चोलापुर महेश कुमार सिंह से पत्रकारों ने फोन कर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.