ETV Bharat / state

देश के खिलाफ बोलने वालों को नेता मानना ही पाप- जामयांग सेरिंग नामग्याल - leh ladhhakh

धारा 370 पर लोकसभा में अपने भाषण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रभावित करने वाले युवा नेता युवा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल वाराणसी में पहुंचे. जहां उन्होंने वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की तारीफ की तो राहुल गांधी पर भी खूब निशाना साधा.

जामयांग सेरिंग नामग्याल
जामयांग सेरिंग नामग्याल
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 2:33 PM IST

वाराणसी: लद्दाख के युवा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे. जहां उन्होंने पिपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जिन्ना की बात करने वाले विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. नामग्याल ने वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की तारीफ की तो वहीं चाइना के द्वारा भारतीय सीमा पर कब्जा किए जाने की बातों का भी विपक्ष का कड़ा जवाब दिया है.

वाराणसी पहुंचे लेह लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने बताया कि धारा 370 हटने से लेह लद्दाख में काफी विकास कार्य चल रहे हैं. विपक्षी दलों के द्वारा भारतीय सीमा में चीन के कब्जे को लेकर उन्होंने कहा कि जो विपक्षी दल सुनी सुनाई बात कह रहे हैं उन्हें लेह लद्दाख आना चाहिए और देखना चाहिए कि वहां पर कितनी सुख शांति और समृद्धि है. जिन्हें सच्चाई जानना है वह लद्दाख आएं और देखें कि कैसे वहां खुशहाली का माहौल है. दूर बैठकर नेताओं को अनाप-शनाप नहीं बोलना चाहिए.

लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल

वहीं राहुल गांधी के द्वारा हिंदू और हिंदुत्व को अलग-अलग बताए जाने पर कहा कि राहुल गांधी के सोच के ऊपर बात करना समय की बर्बादी होगी. जहां तक हिंदुत्व की बात है. हिंदुत्व तो हमारे देश का संस्कार है. यह किसी विशेष धर्म से संबंधित नहीं है. उन्होंने कहा कि जो इस देश के सभ्यता और संस्कृति में सांस लेता है वह हिंदुत्व से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें- बोले संजय निषाद, अबकी बार गांव में नहीं घुस पाएंगे हाथी और साइकिल

वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आते ही जिन्ना की बात कहने वाले नेताओं को भी सांसद ने जमकर लताड़ा. जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि कुछ लोग जिन्ना का नाम लेकर राजनीति की रोटी सेकना पसंद करते हैं. जिन्ना का नाम लेकर अपनी दुकान चलाने वालों की दुकान ज्यादा समय चलने वाला नहीं है. जो लोग इस देश मे रहते हैं इस देश का नमक खाते है और देश के खिलाफ बोलते हैं ऐसे लोगों को नेता मानना ही पाप है.

उन्होंने कहा कि इस देश के संविधान के अंतर्गत रहते हुए देश की सभ्यता को समझते हुए, नेशनल इंटरेस्ट में जो भी बोले वो हम लोगों को स्वीकार्य करना चाहिए. लेकिन जो लोग जिन्ना को मानते हैं जो लोग आज भी देश को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं उन्हें इस देश की जनता अच्छी तरह जानती हैं. हर चुनाव में देश की जनता इसका जवाब देती रहेगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: लद्दाख के युवा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे. जहां उन्होंने पिपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जिन्ना की बात करने वाले विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. नामग्याल ने वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की तारीफ की तो वहीं चाइना के द्वारा भारतीय सीमा पर कब्जा किए जाने की बातों का भी विपक्ष का कड़ा जवाब दिया है.

वाराणसी पहुंचे लेह लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने बताया कि धारा 370 हटने से लेह लद्दाख में काफी विकास कार्य चल रहे हैं. विपक्षी दलों के द्वारा भारतीय सीमा में चीन के कब्जे को लेकर उन्होंने कहा कि जो विपक्षी दल सुनी सुनाई बात कह रहे हैं उन्हें लेह लद्दाख आना चाहिए और देखना चाहिए कि वहां पर कितनी सुख शांति और समृद्धि है. जिन्हें सच्चाई जानना है वह लद्दाख आएं और देखें कि कैसे वहां खुशहाली का माहौल है. दूर बैठकर नेताओं को अनाप-शनाप नहीं बोलना चाहिए.

लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल

वहीं राहुल गांधी के द्वारा हिंदू और हिंदुत्व को अलग-अलग बताए जाने पर कहा कि राहुल गांधी के सोच के ऊपर बात करना समय की बर्बादी होगी. जहां तक हिंदुत्व की बात है. हिंदुत्व तो हमारे देश का संस्कार है. यह किसी विशेष धर्म से संबंधित नहीं है. उन्होंने कहा कि जो इस देश के सभ्यता और संस्कृति में सांस लेता है वह हिंदुत्व से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें- बोले संजय निषाद, अबकी बार गांव में नहीं घुस पाएंगे हाथी और साइकिल

वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आते ही जिन्ना की बात कहने वाले नेताओं को भी सांसद ने जमकर लताड़ा. जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि कुछ लोग जिन्ना का नाम लेकर राजनीति की रोटी सेकना पसंद करते हैं. जिन्ना का नाम लेकर अपनी दुकान चलाने वालों की दुकान ज्यादा समय चलने वाला नहीं है. जो लोग इस देश मे रहते हैं इस देश का नमक खाते है और देश के खिलाफ बोलते हैं ऐसे लोगों को नेता मानना ही पाप है.

उन्होंने कहा कि इस देश के संविधान के अंतर्गत रहते हुए देश की सभ्यता को समझते हुए, नेशनल इंटरेस्ट में जो भी बोले वो हम लोगों को स्वीकार्य करना चाहिए. लेकिन जो लोग जिन्ना को मानते हैं जो लोग आज भी देश को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं उन्हें इस देश की जनता अच्छी तरह जानती हैं. हर चुनाव में देश की जनता इसका जवाब देती रहेगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 14, 2021, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.