वाराणसी: योगी सरकार में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, जिसमें जिले से तीन चेहरों को जगह मिली है. इनमें एक चेहरा है बीजेपी से शहर उत्तरी के विधायक रविंद्र जायसवाल का. रविंद्र जायसवाल दो बार लगातार विधायक चुने गए हैं. और सबसे बड़ी बात यह है कि इस विधायक की छवि अपने क्षेत्र में अन्य से काफी अलग है. उनके सहयोगियों का यह भी दावा है कि जब से रविंद्र जायसवाल विधायक बने तब से उन्होंने न ही सैलरी ली और न ही कोई भत्ता का उपयोग लिया है.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोले योगी के नए मंत्री, 'सबका साथ सबका विकास' है प्राथमिकता
योगी कैबिनेट में रविंद्र जायसवाल को मिली जगह
- योगी कैबिनेट में नए चेहरों में रविंद्र जायसवाल वाराणसी शहर उत्तरी से विधायक हैं.
- 2012 और 2017 में इसी क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद उनको इस नई जिम्मेदारी को सौंपा गया है.
- 2012 में जब रविंद्र जायसवाल चुनाव जीते तो, उन्होंने कुछ अलग करते हुए विधायक के तौर पर मिलने वाली सैलरी लेने से इनकार कर दिया.
- दूसरी बार 2017 में चुने जाने के बाद भी उन्होंने इस प्रथा को जारी रखा.
- जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से जुड़े रविंद्र जायसवाल को मिलने वाले सरकारी भत्ते से क्षेत्र में उन इलाकों में सबसे पहले बिजली के खंभे अपने खर्चे से लगवाएं.
- इसके अलावा काफी बड़ी संख्या में सोलर लाइट लगवा कर गलियों और सड़कों को अंधेरा मुक्त कराया.
- एक ऐसा नया चेहरा मंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हुआ है, जो अन्य विधायकों से कुछ अलग कर रहा है.
अनिल राजभर का कद बढ़ाकर बनाया गया कैबिनेट मंत्री
मंत्रिमंडल में पहले से ही राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी संभाल रहे अनिल राजभर का कद बढ़ाकर उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है. अनिल राजभर के पिता रामजीत राजभर भी भाजपा के टिकट पर धानापुर चिरईगांव से विधायक रह चुके हैं. 1994 में अनिल राजभर ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए चंदौली स्थित एक कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष बनकर राजनीति की शुरुआत की. इसके बाद पंचायत सदस्य चुने गए. 2003 में पिता के देहांत के बाद उपचुनाव लड़ा हार गए, लेकिन 2017 में शिवपुर विधानसभा से विधायक चुने गए. वह राज्य योजना आयोग के सलाहकार भी रह चुके हैं.
डॉ. नीलकंठ तिवारी को मिली राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी
वही पहले से ही राज्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे, डॉ नीलकंठ तिवारी शहर दक्षिणी से विधायक हैं और उनको भी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी इस मंत्रिमंडल में सौंपी गई है. हरिशचंद्र पीजी कॉलेज से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1989 में करके उन्होंने छात्र संघ के महामंत्री के तौर पर राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. उसके बाद अधिवक्ता के तौर पर अपने करियर को आगे बढ़ाते हुए 2014 में सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए. पार्षद का चुनाव लड़ा और सपा प्रत्याशी से उस वक्त यह बुरी तरह हार गए, लेकिन राजनीतिक महत्वाकांक्षा खत्म नहीं हुई नीलकंठ तिवारी भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष पद पर रहे.
काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष के तौर पर वर्तमान में जिम्मेदारी संभाल रहे देवरिया के मूल निवासी नीलकंठ तिवारी समेत रविंद्र जायसवाल और अनिल राजभर बनारस से योगी मंत्रिमंडल के नए चेहरे हैं.