वाराणसी : विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक द्वारा सावन के सोमवार को मां श्रृंगार गौरी के जलाभिषेक के लिए जाते वक्त गिरफ्तार कर लिए गए. उन्हें लेकर किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही लोगों से अपील भी की है.
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का कहना है कि उन्हें कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि अरुण पाठक ने हमसे कहा था कि हम लोगों को मां श्रृंगार गौरी और बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक नहीं करने दिया जाएगा तो हम लोग दंगा-फसाद करेंगे. पूरा माहौल खराब कर देंगे. अरुण पाठक की गलत मंशा देखकर मैं पीछे हट गई तो उन्होंने हमारे साथ बदसलूकी की. हमें अगवा करने का प्रयास किया. वह तो वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस इतनी अच्छी है कि हम सकुशल काशी आ गए.
ये भी पढ़ेंः मां शृंगार गौरी का जलाभिषेक करने जा रहे विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार
विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक की ओर से श्रृंगार गौरी का जलाभिषेक करने के लिए किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी व सुभाष चन्द्र बोस की पौत्री को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया था. इस कारण वह काशी आ रही थी. काशी आने के बाद महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि मैं मुंबई से जबलपुर होते हुए वाराणसी आकर सावन में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन खुद करना चाह रही थी. इसी बीच एक मित्र के माध्यम से अरुण पाठक ने हमसे संपर्क किया. कहा कि हम बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक का कार्यक्रम आपकी अगुवाई में करना चाहते हैं. उन्होंने अपनी मंशा स्पष्ट नहीं की.
मैं जबलपुर से वाराणसी आ रही थी तो उन्होंने हमें ज्ञानपुर में ट्रेन से उतरवा लिया. फिर हमें बिहार बॉर्डर के थोड़ा आगे ले गए. वहां अरुण पाठक ने कहा कि मां शृंगार गौरी का जलाभिषेक नहीं करने दिया जाएगा तो हम दंगा-फसाद करेंगे और माहौल खराब करेंगे. उन्होंने हमें गुमराह किया. उन्होंने तो कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति ही नहीं ली थी. उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे लोगों से सभी लोग सावधान रहें.
सावन के आखिरी सोमवार को बाबा विश्वनाथ और मां श्रृंगार गौरी का जलाभिषेक करने की घोषणा करने वाले विश्व हिंदू सेना के प्रमुख अरुण पाठक को पुलिस ने सोमवार को अस्सी घाट से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उन्हें ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन प्रथम) पवन कुमार सिंह की कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप