वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रशासन से लेकर स्कूल तक सभी जुट गए हैं. इस क्रम में परमानंदपुर स्थित विकास इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षा विभाग की तरफ से 65वीं जनपदीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत जिले के 10 जोन की कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया.
खो-खो प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
- शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में लगातार ऐसे आयोजन कराए जा रहे हैं, जिसके जरिए छुपी हुई प्रतिभा सामने आए और बच्चे फिट रह सके.
- इसी को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षा विभाग ने खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन करवाया.
- इसमें वाराणसी की 10 जोन की कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर में पहेली बना प्राथमिक विद्यालय, न पीने का साफ पानी और न ही शौचालय
इन प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चों को फिट रखने के साथ छुपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जनपदीय खो-खो प्रतियोगिता के जरिए एक जिला टीम तैयार की जाएगी, जो मंडल स्तर पर खेलने जाएगी. जो भी बच्चे इसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उनको जिला टीम में शामिल किया जाएगा और उनको आगे बढ़ने का काफी मौका भी मिलेगा.
-डॉ. विजय प्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक