ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना से बचाव के लिए तैयार खादी इंडिया, ऑनलाइन भी मिल रहे मास्क - खादी मास्क

वाराणसी के मार्केट में खादी के मास्क मिल रहे हैं और खादी के शौकीन इन मास्क का प्रयोग भी कर रहे हैं. ये मास्क काफी किफायती हैं और इन्हें रियूज किया जा सकता है. इसके साथ ही खादी इंडिया के मास्क तैयार करने के अभियान की बदौलत कई महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है.

khadi mask
वाराणसी में मिल रहे खादी के मास्क.
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:53 PM IST

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से हर वर्ग और हर क्षेत्र में रहने वाले लोग परेशान हैं. हर कोई इस मुश्किल वक्त में खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहा है. अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर लोग काम पर निकल रहे हैं. ऐसी स्थिति में सबसे जरूरी हो गया है मास्क पहनना. बिना मास्क कोई भी सुरक्षित नहीं है. यही वजह है कि मार्केट में बड़ी कंपनियां भी मास्क तैयार कर रही हैं. अब खादी इंडिया भी इस लड़ाई में सहयोग करने के लिए आगे आ रहा है. गांधी के चरखे से सूत कातकर खादी के मास्क तैयार किए जा रहे हैं. खादी इंडिया कंपनी भी लोगों को कोरोना से बचाने में अपना योगदान दे रही है.

वाराणसी में मिल रहे खादी के मास्क.

इसके लिए खादी इंडिया की तरफ से स्पेशल मास्क तैयार किए जा रहे हैं. खादी इंडिया के ब्रांड टैग के साथ यह मास्क वाराणसी की बाजारों में अब उपलब्ध हैं और खादी के शौकीन लोग अब ये मास्क खरीद सकते हैं. बी इंडियन बाय इंडियन के टैग के साथ बाजारों में इन मास्क को उतारा गया है.

बाजार में मिल रहे अलग-अलग डिजाइन को मास्क
वाराणसी में खादी आयोग की तरफ से खादी के मास्क तैयार कराए जा रहे हैं. अलग-अलग तरह के मास्क डिजाइन के साथ मार्केट और ऑनलाइन मौजूद होंगे. खादी इंडिया N-95 जैसा डिजाइन तैयार कर रही है. इसके साथ ही दूसरे डिजाइन भी उपलब्ध हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि खादी के मास्क बेहद ही रीजनेबल रेट पर मार्केट में मिल रहे हैं. एन-95 की तरह दिखने वाला मास्क महज 50 से 60 रुपये में मिल रहे है. वहीं नॉर्मल मास्क मात्र 25 से 40 रुपये में मिल रहे हैं. यह माजक रीयूजेबल हैं और इन्हें धोकर आप बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

कोरोना से बचाव के लिए खादी इंडिया का अभियान
फैशनेबल मास्क तैयार कर खादी इंडिया ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अभियान शुरू किया है. वहीं इससे जुड़कर काफी महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है. इन महिलाओं को हर दिन मास्क तैयार करने के बाद पेमेंट मिलता है. लॉकडाउन में महीनों तक घर में रहने से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. ऐसे में खादी इंडिया की इस मुहीम से कई महिलाओं को रोजगार मिला है और वे इसके माध्यम से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं.

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से हर वर्ग और हर क्षेत्र में रहने वाले लोग परेशान हैं. हर कोई इस मुश्किल वक्त में खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहा है. अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर लोग काम पर निकल रहे हैं. ऐसी स्थिति में सबसे जरूरी हो गया है मास्क पहनना. बिना मास्क कोई भी सुरक्षित नहीं है. यही वजह है कि मार्केट में बड़ी कंपनियां भी मास्क तैयार कर रही हैं. अब खादी इंडिया भी इस लड़ाई में सहयोग करने के लिए आगे आ रहा है. गांधी के चरखे से सूत कातकर खादी के मास्क तैयार किए जा रहे हैं. खादी इंडिया कंपनी भी लोगों को कोरोना से बचाने में अपना योगदान दे रही है.

वाराणसी में मिल रहे खादी के मास्क.

इसके लिए खादी इंडिया की तरफ से स्पेशल मास्क तैयार किए जा रहे हैं. खादी इंडिया के ब्रांड टैग के साथ यह मास्क वाराणसी की बाजारों में अब उपलब्ध हैं और खादी के शौकीन लोग अब ये मास्क खरीद सकते हैं. बी इंडियन बाय इंडियन के टैग के साथ बाजारों में इन मास्क को उतारा गया है.

बाजार में मिल रहे अलग-अलग डिजाइन को मास्क
वाराणसी में खादी आयोग की तरफ से खादी के मास्क तैयार कराए जा रहे हैं. अलग-अलग तरह के मास्क डिजाइन के साथ मार्केट और ऑनलाइन मौजूद होंगे. खादी इंडिया N-95 जैसा डिजाइन तैयार कर रही है. इसके साथ ही दूसरे डिजाइन भी उपलब्ध हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि खादी के मास्क बेहद ही रीजनेबल रेट पर मार्केट में मिल रहे हैं. एन-95 की तरह दिखने वाला मास्क महज 50 से 60 रुपये में मिल रहे है. वहीं नॉर्मल मास्क मात्र 25 से 40 रुपये में मिल रहे हैं. यह माजक रीयूजेबल हैं और इन्हें धोकर आप बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

कोरोना से बचाव के लिए खादी इंडिया का अभियान
फैशनेबल मास्क तैयार कर खादी इंडिया ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अभियान शुरू किया है. वहीं इससे जुड़कर काफी महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है. इन महिलाओं को हर दिन मास्क तैयार करने के बाद पेमेंट मिलता है. लॉकडाउन में महीनों तक घर में रहने से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. ऐसे में खादी इंडिया की इस मुहीम से कई महिलाओं को रोजगार मिला है और वे इसके माध्यम से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.