वाराणसी: गिरजा देवी संस्कृति संकुल में गुरुवार को खादी उत्सव प्रदर्शनी 2020 की शुरुआत हुई. उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने फीता काटकर इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से खादी के समान उपलब्ध है.
खादी वस्त्रों के अलावा खाद्य सामग्रियों की भरमार
प्रदर्शनी में मौजूद जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में वाराणसी मंडल के अलावा जम्मू कश्मीर और पश्चिम बंगाल के स्टॉल लगाए गए हैं. इनमें सिल्क की साड़ियां, सूती खादी वस्त्र, कम्बल, कुर्ता जैसे खादी वस्त्रों के अलावा जैम, जेली, अचार, मुरब्बे और लकड़ी के फर्नीचर आदि समान उपलब्ध है.
वोकल फॉर लोकल को दें बढ़ावा
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि इस मेले का मकसद वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि पीएम के मिशन के तहत आस-पास के छोटे उद्यमियों के बढ़ावा देना है. साथ ही उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तज रोजगार को बढ़ावा देने के लिए वर्कशॉप चलाई जायेगी. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि रोजगार की बाट जोह रहे लोग खुद का रोजगार स्थापित करें और अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करें.