ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ धाम में अगर किसी दर्शनार्थी की तबीयत बिगड़ी, तो तुरंत बचाई जा सकेगी जान - वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में अगर किसी दर्शनार्थी की तबीयत बिगड़ी, तो तुरंत उसको इलाज उपलब्घ कराया जाएगा. सीएम योगी ने बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं को यह खास तोहफा दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 7:16 AM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी वाराणसी दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखें जाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

संबंधित मार्गों पर सुरक्षा के दृष्टिगत मजबूत बैरिकेडिंग कराए जाने का भी निर्देश दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी किया और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आरोग्य केंद्र का उद्घाटन में किया. जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्वास्थ्य सेवाएं (Health Services in Kashi Vishwanath Temple Complex) मिलेंगी.


वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath in Varanasi) सोमवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर 4 के बगल में बने श्री काशी विश्वनाथ धाम आरोग्य केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मंडल आयुक्त. कौशल राज शर्मा और मुख्य कार्यपालक अधिकारी से आरोग्य केंद्र में उपस्थित सुविधाओं की जानकारी ली. मंडला आयुक्त ने बताया कि इस चिकित्सा केंद्र पर चिकित्सा विभाग की ओर से चिकित्सकों की तैनाती की गई है. इससे दर्शनार्थियों के अलावा आसपास के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर की ओर से इस प्राथमिक उपचार केंद्र को तैयार किया गया है जिसमें दो बेड के अलावा प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. इसके साथ ही मंदिर का एंबुलेंस भी उपस्थित रहेगा अगर किसी प्रकार के गंभीर मरीज प्राथमिक केंद्र पर पहुंचता है, तब एंबुलेंस द्वारा उसे मंडली अस्पताल रेफर किया जाएगा. सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने यहां डॉक्टरों की तैनाती के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

आरोग्य केंद्र के उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन अर्चन किया| उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित दर्शनार्थियों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान दर्शनार्थियों द्वारा हर-हर महादेव के जयकारे से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. काशी विश्वनाथ मंदिर काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए.

स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कार्यक्रम स्थल के आसपास सहित पूरे जनपद की साफ सफाई व्यवस्था कर चौबंद रखे जाने का निर्देश दिया. ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखे जाने हेतु ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर ले जाने एवं उन्हें वापस गंतव्य तक पहुंचाये जाने हेतु वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम के दौरान किसी भी मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास एवं काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों एवं विजेताओं को पुरस्कृत करना, यह काशी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि चूंकि गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है.

इसके दृष्टिगत आसपास होटल रेस्टोरेंट कमर्शियल एक्टिविटी आदि के सुनियोजित विकास व्यवस्था को देखे जाने हेतु विकास प्राधिकरण के अधिकारी को निर्देशित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलीय सभागार में आयोजित हो रही काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए बच्चों के कार्यक्रमों को देखा तथा उनको सर्टिफिकेट का वितरण भी किया.

ये भी पढ़ें- पहले तो शख्स को खंभे से बांधकर पीटा, बाद में जबरन खिलाया मल

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी वाराणसी दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखें जाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

संबंधित मार्गों पर सुरक्षा के दृष्टिगत मजबूत बैरिकेडिंग कराए जाने का भी निर्देश दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी किया और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आरोग्य केंद्र का उद्घाटन में किया. जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्वास्थ्य सेवाएं (Health Services in Kashi Vishwanath Temple Complex) मिलेंगी.


वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath in Varanasi) सोमवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर 4 के बगल में बने श्री काशी विश्वनाथ धाम आरोग्य केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मंडल आयुक्त. कौशल राज शर्मा और मुख्य कार्यपालक अधिकारी से आरोग्य केंद्र में उपस्थित सुविधाओं की जानकारी ली. मंडला आयुक्त ने बताया कि इस चिकित्सा केंद्र पर चिकित्सा विभाग की ओर से चिकित्सकों की तैनाती की गई है. इससे दर्शनार्थियों के अलावा आसपास के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर की ओर से इस प्राथमिक उपचार केंद्र को तैयार किया गया है जिसमें दो बेड के अलावा प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. इसके साथ ही मंदिर का एंबुलेंस भी उपस्थित रहेगा अगर किसी प्रकार के गंभीर मरीज प्राथमिक केंद्र पर पहुंचता है, तब एंबुलेंस द्वारा उसे मंडली अस्पताल रेफर किया जाएगा. सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने यहां डॉक्टरों की तैनाती के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

आरोग्य केंद्र के उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन अर्चन किया| उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित दर्शनार्थियों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान दर्शनार्थियों द्वारा हर-हर महादेव के जयकारे से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. काशी विश्वनाथ मंदिर काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए.

स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कार्यक्रम स्थल के आसपास सहित पूरे जनपद की साफ सफाई व्यवस्था कर चौबंद रखे जाने का निर्देश दिया. ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखे जाने हेतु ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर ले जाने एवं उन्हें वापस गंतव्य तक पहुंचाये जाने हेतु वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम के दौरान किसी भी मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास एवं काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों एवं विजेताओं को पुरस्कृत करना, यह काशी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि चूंकि गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है.

इसके दृष्टिगत आसपास होटल रेस्टोरेंट कमर्शियल एक्टिविटी आदि के सुनियोजित विकास व्यवस्था को देखे जाने हेतु विकास प्राधिकरण के अधिकारी को निर्देशित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलीय सभागार में आयोजित हो रही काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए बच्चों के कार्यक्रमों को देखा तथा उनको सर्टिफिकेट का वितरण भी किया.

ये भी पढ़ें- पहले तो शख्स को खंभे से बांधकर पीटा, बाद में जबरन खिलाया मल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.