ETV Bharat / state

PM मोदी के दौरे को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्थगित हुईं परीक्षाएं, नई तिथि जारी - pm modi visit to varanasi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 15 जुलाई को दौरा करने वाले हैं. उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) में 15 जुलाई से आयोजित सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम की तिथि में फेरबदल किया गया है.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने परीक्षाएं कीं स्थगित.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने परीक्षाएं कीं स्थगित.
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 5:26 PM IST

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 15 जुलाई को वाराणसी का दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री के इस दौरे का असर विद्यार्थियों के परीक्षा कार्यक्रम पर पड़ा है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) में 15 जुलाई से सेमेस्टर वार्षिक परीक्षाएं प्रस्तावित थीं, लेकिन पीएम के दौरे के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए समस्त परीक्षा कार्यक्रम स्थगित कर, नई परीक्षा तिथि घोषित की है.

इसे भी पढ़ें-नई जनसंख्या नीति की टाइमिंग सरकार की नीति और नीयत दोनों खड़े कर रही सवाल- मायावती

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 15 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) का दौरा करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, पीएम लगभग 6 घंटे तक काशी प्रवास पर रहेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर में शासन-प्रशासन के अधिकारियों का डेरा है. वहीं दूसरी ओर वीवीआइपी आगमन के मद्देनजर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है, जिसके कारण विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लिहाजा, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से 15 जुलाई को विवि से संबद्ध (affiliated) महाविद्यालयों में होने वाली सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. विवि ने परीक्षा की नई तिथि घोषित की है. अब नए कार्यक्रम के तहत 17 जुलाई को अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ये परीक्षाएं संपन्न होंगी और शेष कार्यक्रम यथावत रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी ऑक्सीजन प्लांट दाताओं को करेंगे सम्मानित, विदेशी डोनर भी हैं शामिल

आपको बता दें कि, कोरोना काल में पीएम मोदी करीब 8 महीने बाद 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वे करीब 5 से 6 घंटे वाराणसी में बिताएंगे. पीएम मोदी 1,550 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण (launch of projects) भी करेंगे. पीएम 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में पहले दर्शन करेंगे, फिर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्याल में एक छोटी सभा करेंगे. पीएम मोदी सिगरा इलाके में जापान के सहयोग से बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) का भी उद्घाटन करेंगे.

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 15 जुलाई को वाराणसी का दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री के इस दौरे का असर विद्यार्थियों के परीक्षा कार्यक्रम पर पड़ा है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) में 15 जुलाई से सेमेस्टर वार्षिक परीक्षाएं प्रस्तावित थीं, लेकिन पीएम के दौरे के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए समस्त परीक्षा कार्यक्रम स्थगित कर, नई परीक्षा तिथि घोषित की है.

इसे भी पढ़ें-नई जनसंख्या नीति की टाइमिंग सरकार की नीति और नीयत दोनों खड़े कर रही सवाल- मायावती

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 15 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) का दौरा करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, पीएम लगभग 6 घंटे तक काशी प्रवास पर रहेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर में शासन-प्रशासन के अधिकारियों का डेरा है. वहीं दूसरी ओर वीवीआइपी आगमन के मद्देनजर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है, जिसके कारण विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लिहाजा, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से 15 जुलाई को विवि से संबद्ध (affiliated) महाविद्यालयों में होने वाली सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. विवि ने परीक्षा की नई तिथि घोषित की है. अब नए कार्यक्रम के तहत 17 जुलाई को अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ये परीक्षाएं संपन्न होंगी और शेष कार्यक्रम यथावत रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी ऑक्सीजन प्लांट दाताओं को करेंगे सम्मानित, विदेशी डोनर भी हैं शामिल

आपको बता दें कि, कोरोना काल में पीएम मोदी करीब 8 महीने बाद 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वे करीब 5 से 6 घंटे वाराणसी में बिताएंगे. पीएम मोदी 1,550 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण (launch of projects) भी करेंगे. पीएम 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में पहले दर्शन करेंगे, फिर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्याल में एक छोटी सभा करेंगे. पीएम मोदी सिगरा इलाके में जापान के सहयोग से बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) का भी उद्घाटन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.