ETV Bharat / state

बीएचयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन, बोले- आचार्य और शास्त्री की डिग्री पूरे देश में हो मान्य

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की कि शास्त्री और आचार्य की डिग्री को देश भर में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में मान्य किया जाए.

छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्रों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:07 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि शास्त्री और आचार्य की डिग्री को देश भर में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में मान्य नहीं किया जा रहा है. इससे हम सभी छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. इसी को लेकर छात्रों ने संकाय को बंद कराया.

उन्होंने मांग की कि शास्त्री की डिग्री को स्नातक किया जाय और आचार्य की डिग्री को परास्नातक किया जाय. इस बदलाव को सभी राज्य के शिक्षा विभाग, यूजीसी, शिक्षा मंत्रालय, भारतीय सेना (jco) और प्रतियोगी संगठन आदि को भेजा जाय. संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शोध छात्र अधोक्षज पाण्डेय ने कहा कि शास्त्री व आचार्य के छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. यह उचित व न्यायसंगत नहीं है. अगर हम छात्रों के साथ जल्द न्याय नहीं हुआ तो आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे.

यह भी पढ़ें: बीएचयू विवाद में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जांच कमेटी गठित

शोध छात्र शशिकान्त मिश्र ने कहा कि विगत कई वर्षों से शास्त्री व आचार्य की डिग्री धर्मशिक्षक (jco) पद के लिए अमान्य की जा रही है, जो कि न्यायसंगत नहीं है. जबकि धर्मशिक्षक (सेना) शास्त्री, आचार्य पर ही बनते हैं. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि शास्त्री को स्नातक व आचार्य को परास्नातक करें नहीं तो हम सभी छात्र बड़े आन्दोलन को बाध्य होंगे. अत: हम सभी छात्र संकाय प्रमुख व विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह करते है कि जल्द से जल्द कार्यवाही करे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि शास्त्री और आचार्य की डिग्री को देश भर में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में मान्य नहीं किया जा रहा है. इससे हम सभी छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. इसी को लेकर छात्रों ने संकाय को बंद कराया.

उन्होंने मांग की कि शास्त्री की डिग्री को स्नातक किया जाय और आचार्य की डिग्री को परास्नातक किया जाय. इस बदलाव को सभी राज्य के शिक्षा विभाग, यूजीसी, शिक्षा मंत्रालय, भारतीय सेना (jco) और प्रतियोगी संगठन आदि को भेजा जाय. संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शोध छात्र अधोक्षज पाण्डेय ने कहा कि शास्त्री व आचार्य के छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. यह उचित व न्यायसंगत नहीं है. अगर हम छात्रों के साथ जल्द न्याय नहीं हुआ तो आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे.

यह भी पढ़ें: बीएचयू विवाद में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जांच कमेटी गठित

शोध छात्र शशिकान्त मिश्र ने कहा कि विगत कई वर्षों से शास्त्री व आचार्य की डिग्री धर्मशिक्षक (jco) पद के लिए अमान्य की जा रही है, जो कि न्यायसंगत नहीं है. जबकि धर्मशिक्षक (सेना) शास्त्री, आचार्य पर ही बनते हैं. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि शास्त्री को स्नातक व आचार्य को परास्नातक करें नहीं तो हम सभी छात्र बड़े आन्दोलन को बाध्य होंगे. अत: हम सभी छात्र संकाय प्रमुख व विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह करते है कि जल्द से जल्द कार्यवाही करे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.