ETV Bharat / state

डॉक्यूमेंट्री में दिखेगा काशी का शिक्षा मॉडल, पीएम मोदी कर सकते हैंं लॉन्च - वाराणसी ताजा खबर

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर शिक्षा विभाग एक अलग तैयारी कर रहा है. जिसके तहत वाराणसी शिक्षा विभाग के द्वारा काशी के शिक्षा मॉडल को लेकर के एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की जा रही है. विभागीय सूत्रों की माने तो 10 मिनट की डॉक्यूमेंट्री को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से लांच कराने की तैयारी है. इस डॉक्यूमेंट्री में स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाएं साथ ही वर्तमान में पढ़ाने के तरीके में किए गए बदलाव व मोहल्ला पाठशाला को को शामिल किया गया है.

पीएम मोदी कर सकते हैंं लॉन्च
पीएम मोदी कर सकते हैंं लॉन्च
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 1:33 AM IST

वाराणसी: आगामी 19 जुलाई के पहले प्रधानमंत्री के वाराणसी आने की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर के सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में शिक्षा विभाग भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की एक अलग तैयारी कर रहा है. जिसके तहत वाराणसी शिक्षा विभाग के द्वारा काशी के शिक्षा मॉडल को लेकर के एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की जा रही है. जिसमें स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाएं साथ ही वर्तमान में पढ़ाने के तरीके में किए गए बदलाव व मोहल्ला पाठशाला को को शामिल किया गया है.

पीएम मोदी इस डॉक्यूमेंट्री को कर सकते हैं लॉन्च
विभागीय सूत्रों की माने तो 10 मिनट की डॉक्यूमेंट्री को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से लांच कराने की तैयारी है. क्योंकि कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा व काशी के मोहल्ला पाठशाला ने एक बेहतरीन भूमिका निभाई. इसलिए डॉक्यूमेंट्री में पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में हो रहे परिवर्तन व मोहल्ला पाठशाला को काशी के शिक्षा मॉडल के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा.

अपने विद्यालय के अध्यापिका को मिली है डॉक्यूमेंट्री बनाने की जिम्मेदारी
विदित हो कि खास डॉक्यूमेंट्री को बनाने की जिम्मेदारी प्राथमिक विद्यालय मंडुआडीह की अध्यापक नीलम राय को दी गई है, जो टीम बनाकर के डॉक्यूमेंट्री को तैयार करेंगी. इस डॉक्यूमेंट्री में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, बीएसए विद्यालय को सुसज्जित व विकसित करने के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा करते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही शिक्षक, छात्र, अभिभावक की राय भी उसमें शामिल होगी.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी : मानसून सत्र से पहले बनारस आ सकते हैं पीएम, पीएमओ ने मांगी पूरी हो चुकी विकास योजनाओं की लिस्ट

इस मॉडल में कई विद्यालयों को किया गया है शामिल
बीएसए राकेश सिंह ने कहा कि जिले की शिक्षा व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है. उसका परिणाम है कि पूरे देश में काशी के शिक्षा मॉडल की तारीफ हो रही है. उन्होंने बताया कि शिक्षा मॉडल को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए एक टीम बनाकर के यह जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है. इस डॉक्यूमेंट्री में प्राथमिक विद्यालय सीहोरवां उत्तरी, प्राथमिक विद्यालय भिटारी, प्राथमिक विद्यालय मंडुवाडीह, कमपोजिट विद्यालय ढढोरपुर, प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय में मछोदरी, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिनी के साथ-साथ अन्य कई स्कूल शामिल है. उम्मीद जताई जा रही है कि वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री डॉक्यूमेंट्री को लांच कर काशी के शिक्षा मॉडल को एक नई पहचान देंगे.

वाराणसी: आगामी 19 जुलाई के पहले प्रधानमंत्री के वाराणसी आने की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर के सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में शिक्षा विभाग भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की एक अलग तैयारी कर रहा है. जिसके तहत वाराणसी शिक्षा विभाग के द्वारा काशी के शिक्षा मॉडल को लेकर के एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की जा रही है. जिसमें स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाएं साथ ही वर्तमान में पढ़ाने के तरीके में किए गए बदलाव व मोहल्ला पाठशाला को को शामिल किया गया है.

पीएम मोदी इस डॉक्यूमेंट्री को कर सकते हैं लॉन्च
विभागीय सूत्रों की माने तो 10 मिनट की डॉक्यूमेंट्री को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से लांच कराने की तैयारी है. क्योंकि कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा व काशी के मोहल्ला पाठशाला ने एक बेहतरीन भूमिका निभाई. इसलिए डॉक्यूमेंट्री में पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में हो रहे परिवर्तन व मोहल्ला पाठशाला को काशी के शिक्षा मॉडल के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा.

अपने विद्यालय के अध्यापिका को मिली है डॉक्यूमेंट्री बनाने की जिम्मेदारी
विदित हो कि खास डॉक्यूमेंट्री को बनाने की जिम्मेदारी प्राथमिक विद्यालय मंडुआडीह की अध्यापक नीलम राय को दी गई है, जो टीम बनाकर के डॉक्यूमेंट्री को तैयार करेंगी. इस डॉक्यूमेंट्री में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, बीएसए विद्यालय को सुसज्जित व विकसित करने के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा करते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही शिक्षक, छात्र, अभिभावक की राय भी उसमें शामिल होगी.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी : मानसून सत्र से पहले बनारस आ सकते हैं पीएम, पीएमओ ने मांगी पूरी हो चुकी विकास योजनाओं की लिस्ट

इस मॉडल में कई विद्यालयों को किया गया है शामिल
बीएसए राकेश सिंह ने कहा कि जिले की शिक्षा व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है. उसका परिणाम है कि पूरे देश में काशी के शिक्षा मॉडल की तारीफ हो रही है. उन्होंने बताया कि शिक्षा मॉडल को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए एक टीम बनाकर के यह जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है. इस डॉक्यूमेंट्री में प्राथमिक विद्यालय सीहोरवां उत्तरी, प्राथमिक विद्यालय भिटारी, प्राथमिक विद्यालय मंडुवाडीह, कमपोजिट विद्यालय ढढोरपुर, प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय में मछोदरी, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिनी के साथ-साथ अन्य कई स्कूल शामिल है. उम्मीद जताई जा रही है कि वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री डॉक्यूमेंट्री को लांच कर काशी के शिक्षा मॉडल को एक नई पहचान देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.