वाराणसी: लंका थाना में करणी सेना के प्रदेश महामंत्री विवेक सिंह राठौड़ ने अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ तहरीर दी है. यह तहरीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दी गई है. इसके साथ ही करणी सेना के महामंत्री ने फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग भी की है.
करणी सेना के महामंत्री विवेक सिंह राठौड़ ने बताया कि राखी सावंत ने मुख्यमंत्री पद पर बैठे हुए व्यक्ति को अपशब्द कहा है, साथ ही अशोभनीय टिप्पणी की है. इसको संज्ञान में लेते हुए राखी सावंत के खिलाफ भारतीय दण्ड सहिता के तहत उचित धाराओं मे मामला दर्ज करवाने के लिए लंका थाने में तहरीर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर करणी सेना और समाज में आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3039