वाराणसी: राजघाट पर आयोजित महाशिवरात्रि संगीत महोत्सव में शिरकत करने सूफी गायक कैलाश खेर शनिवार को काशी पहुंचे. उन्होंने रात्रि में मुक्ताकाशीय मंच से अपनी प्रस्तुति दी. उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग घाट पर जमे रहे.
बदल रही है काशी
इस दौरान सूफी गायक कैलाश खेर से ईटीवी भारत ने बातचीत की. कैलाश खेर ने कहा कि काशी बहुत बदल गई है. जब मैं पहले आता था तो यहां के लोगों के जीने का ढंग अलग था और अब लगता है कि यहां के लोग विकसित हो रहे हैं. इस बदलाव के लिए कैलाश खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.