वाराणसी: 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) पर मंगलवार (21 जून) को काशी में कई जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया. जिले के भेलूपुर स्थित सी.एम बंगाली इंटर कॉलेज में दिव्यांगों ने योग में हिस्सा लिया. काशी में पहली बार इस दिवस पर दिव्यांगों ने योग कर लोगों को जागरुक किया. इस योग शिविर में वाराणसी की 40 संस्थाऐं शामिल हुई.
जिले में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिव्यांगों ने योग कर लोगों को निरोग रहने का संदेश दिया. भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया. इसमें मुख्य रूप से डॉक्टर उत्तम ओझा, डॉ. नीरज खन्ना और पूर्व कमिश्नर कमलेश पांडे वरिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए. जनपद के विभिन्न संस्थाओं ने भी योग शिविर में बढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं, महावीर सेना के पदाधिकारियों ने योग शिविर में भाग लिया. और योग शिविर में शामिल हुए सभी लोगों को जलपान कराया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महावीर सेना जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय, जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर मौर्य, जिला सचिव विनोद भारती, संयुक्त मंत्री सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष आदित्य दुबे समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022: दिग्गजों ने किया योग, देखें एक झलक
संत जनता मणि दिव्यांग स्पोर्ट एकेडमी के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने बताया कि इसका पीएम नरेंद्र मोदी ने आवाहन किया था. योग करके सामान्य जन के साथ दिव्यांगजन भी स्वस्थ्य रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी ने मिलकर योग अभ्यास किया. वहीं, डॉक्टर उत्तम ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी संसदीय क्षेत्र है. महर्षि पतंजलि ने योग की रचना काशी से ही की थी और हमारे प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में इले पहुंचाने का काम किया है. देश में करीब 10 करोड़ लोग दिव्यांग हैं. इनको छोड़ कर हम समावेशी भारत नहीं बना सकते हैं. इसलिए हम भारत के प्रत्येक कार्य में दिव्यांग जनों को जोड़कर ही आगे बढ़ते हैं.
डॉक्टर उत्तम ओझा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 40 से ज्यादा संस्थाओं ने प्रोग्राम में भाग लिया. यह सभी 40 संस्थाऐं वाराणसी में दिव्यांगों के लिए संचालित है. कार्यक्रम में 80 दिव्यांग और उनके परिवार के लोग शामिल हुए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप