वाराणसी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है. वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दो महिला रिपोर्टिंग चौकियां स्थापना की जा रहीं हैं. पहली रिपोर्टिंग चौकी वाराणसी के बड़ागांव थाना परिसर में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए व दूसरी शहरी क्षेत्र के लिए थाना लंका में स्थापित की गई है.
ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को होगी सहूलियत
अब ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए शहर के मैदागिन स्थित महिला थाने तक नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें उनके नजदीक बड़ागांव में ही महिला रिपोर्टिंग चौकी का तोहफा प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मिलने जा रहा है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में संपन्न हुई पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक
लंका प्रभार मालती प्रजापति व बड़ागांव का प्रभार रीता देवी को
शहरी क्षेत्र के लंका थाने में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मालती प्रजापति को बनाया गया है. वहीं, इस चौकी पर अन्य महिला कांस्टेबल भी मौजूद रहेंगी. बड़ागांव महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का प्रभार रीता देवी को मिला है. वहीं, इस रिपोर्टिंग चौकी की स्थापना से पीड़ित महिलाओं को बड़ी आसानी होगी जिससे उन्हें महिला थाने नहीं जाना पड़ेगा. अब उनकी समस्याओं का समाधान इसी रिपोर्टिंग चौकी पर ही होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन इन चौकियों का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उद्धघाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में जिला प्रशासन ने शुरू किया महाअभियान, 84 घाटों को किया गया साफ
महिला थाने के अंतर्गत होंगी ये नई रिपोर्टिंग चौकियां
इस संबंध में बात डीआईजी /एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर महिला थाने के अधीन दो नई रिपोर्टिंग चौकियां बनाने का निर्णय लिया गया है. इन रिपोर्टिंग चौकियों में एक शहर के लंका थाने में और एक देहात के बड़ागांव थाने में एसपीआरए और एसपी सिटी के नेतृत्व में महिला थाने के अंतर्गत स्थापित की जा रही हैं.