वाराणसी: जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के करोमा गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रोवर सुमन यादव के भाई की बड़ागांव पुलिस ने गुरुवार को बेरहमी से पिटाई कर दी. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. वहीं सुमन यादव ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है.
करोमा गांव निवासी किसान गुड्डू उर्फ लक्ष्मीकांत यादव बृहस्पतिवार को दोपहर में ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहा था. इसी दौरान पड़ोसी शिवशंकर यादव के खेत की मेड़ कट गई. इस बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा और शिवशंकर ने फोन करके पुलिस बुला लिया. पुलिस की मौजूदगी में गुड्डू यादव ने मेड़ बनाने की बात स्वीकार कर ली.
आरोप है कि पुलिस गुड्डू को थाने लेकर आई, जहां उसका मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जमकर उसे मारा-पीटा और शांति भंग में चालान कर दिया. देर शाम थाने से छूटने के बाद पीड़ित ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी अपने भाई और बहन को दी.
पीड़ित के अनुसार थाने के अंदर दो दारोगा और एक सिपाही ने मिलकर उसे पीटा है. इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा हुआ है तो गलत हुआ है. पीड़ित की बहन कस्टम ऑफिसर है तो वहीं भाई बॉर्डर पर तैनात है.
सुमन यादव ने बताया कि वह लखनऊ कस्टम विभाग में तैनात हैं और उनके दूसरे भाई भारतीय सेना में मेजर हैं, जिनकी तैनाती आसाम में है. अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने में भाई के योगदान को याद कर और भाई के चोट का फोटो देखकर सुमन की आंखों से आंसू छलक पड़े. सुमन ने बताया कि इस बात की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी से की है. एसएसपी ने पीड़ित से प्रार्थना पत्र देने की बात कहते हुए आश्वस्त किया कि जांच में दोषी पाये वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.