वाराणासी: जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन ने संबंधित थानों को लोगों से लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही शस्त्र की दुकानों पर भी निगाहें बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
सिटी मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश
सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से जिले के सभी शस्त्र दुकानदारों को पत्र भेजकर 1 साल में बेची गई कारतूस का हिसाब मांगा गया है. पूरा लेखा-जोखा सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्र में लाइसेंसी असलहे को जांच के बाद जमा कराने के साथ ही दबंग किस्म के लोगों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-दारोगा की आशिकी में कोतवाल भी नपे, नए सिरे से जांच शुरू
एक सप्ताह में देना है जवाब
अधिकारियों का कहना है कि जनपद के सभी शस्त्र दुकानों को नोटिस जारी किया जा चुका है. दबंग किस्म के लोगों की निगरानी बढ़ाने के साथ ही उनके शस्त्र जमा कराने और उनके द्वारा इस्तेमाल की गई कारतूस का पूरा ब्योरा रखने के निर्देश भी दिए गए हैं. 1 सप्ताह का वक्त इन्हें दिया गया है. जवाब देने के लिए यदि 1 सप्ताह में जवाब नहीं मिलता है तो विभागीय कार्रवाई होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल में हो सकते हैं. हालांकि पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. इसके बावजूद हर जिले में पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने प्रयास तेज कर दिए हैं.