वाराणसी: बीएचयू में कुलपति राकेश भटनागर ने डॉ. शोभना नार्लिकर के मामले में चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. बायोकेमिस्ट्री विभाग के प्रो. एस कृष्णा की अध्यक्षता वाली कमेटी में संयुक्त कुलसचिव डॉ. सुनीता चंद्रा, क्रीड़ा परिषद की डॉ. निर्मला होरो समिति की सदस्य होंगी. इसके अलावा उपकुलसचिव (शिक्षण), कमलकांत सहाय समिति के सदस्य सचिव होंगे. समिति को 48 घंटे के भीतर जांच कर अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंपनी है.
इसे भी पढे़ं-दीक्षांत समारोह: 29 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 17244 को मिली उपाधियां
समिति 48 घंटे में सौंपेगी रिपोर्ट
महिला प्रोफेसर डॉ. शोभना नार्लिकर ने आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय के अफसर सीनियारिटी प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. लिहाजा डॉ. शोभना नार्लिकर के आवेदन पर विचार करने के लिए कुलपति ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट कुलपति महोदय को सौंपेगी.