वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नगर छात्र निकाय वार्षिकत्सव 'उन्मेष 2020' का आयोजन किया जा रहा है, जिसे बीएचयू कामिनी स्पंदन भी कहते हैं. इसी क्रम में गुरुवार को इंडोर गेम का आयोजन किया गया, जिसमें शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस में छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा.
बीएचयू में इंडोर गेम का किया गया आयोजन. नगर छात्र निकाय द्वारा प्रत्येक वर्ष का वार्षिकत्सव कराया जाता है, जो 4 फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक चलता है. इसमें विभिन्न सांस्कृतिक और इंडोर स्पोर्ट कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. प्रोफेसर राजीव व्यास ने बताया कि हमारे यहां एनुअल स्पोर्ट होता है जो लगभग 13, 14, 15 फरवरी तक चलेगा. इसमें कैरम, टेबल टेनिस और शतरंज गेम का आयोजन किया जाता है. कैरम में करीब 98 स्टूडेंट ने भाग लिया हैं. वहीं चैस में 100 से ज्यादा छात्र पार्टिसिपेट किए, टेबल टेनिस में 26 से अधिक स्टूडेंट पार्टिसिपेट कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारा बस एक ही मकसद है कि छात्रों को गेम के प्रति लगाव बढ़े. इसलिए हम इस तरह के स्पोर्ट्स के आयोजन करते हैं. इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: मलमलिया में खुलेगा प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय, सीएम ने की घोषणा