ETV Bharat / state

काशी के बुनकर भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर देंगे स्पेशल गिफ्ट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान - वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट

भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Tournament Cricket World Cup 2023) जीतने पर वाराणसी के बुनकर सभी खिलाड़ियों को सिल्क से बनी साड़ियां उपहार में देंगे. हथकरघा से तैयार एक साड़ी की कीमत लगभग 20 हजार रुपये है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 10:19 AM IST

ट्रस्टी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया.

वाराणसी: आईसीसी के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट वनडे इंटरनेशनल (ODI) विश्व कप क्रिकेट को दुनिया भर के लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसबार क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट का आयोजन भारत में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना चुकी है. 19 नवबंर को फाइनल जीतने की उम्मीद भारतीय टीम के बढ़ने लगी है. इस वर्ल्ड कप में भारत के हैट्रिक जीत का क्रिकेट के फैन्स इंतजार कर रहे हैं. वहीं, क्रिकेट का खुमारी का असर धर्म एवं आध्यात्मिक की नगरी काशी में भी देखने को मिल रहा है. वाराणसी के बुनकरों ने वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बाद भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों को साड़ी समर्पित करेंगे. एक साड़ी की कीमत लगभग 20 हजार रुपये है.

वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत जीत के साथ की थी. इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. भारतीय टीम ने अजेय बढ़त बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाई है, जिससे भारतीय टीम को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने की फिर से उम्मीद जाग गई है. भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है.

ब्लू कलर की साड़ी तैयार
वहीं भारतीय टीम को काशी के कश्यम सृजन फाउंडेशन के बुनकरों द्वारा अनोखा उपहार तैयार किया है. बुनकरों ने भारतीय क्रिकेटरों के लिए खास तौर पर साड़ियां बनाई हैं. यह साड़ी हथकरघा से बनाई गई है. जिसको बनाने में करीब 45 दिन का समय लगा है. बुनकरों को एक साड़ी बनाने में 20 हजार के लागत आई है. यह मैन इन ब्लू के लिए ब्लू कलर की साड़ी में गोल्डेन कलर का वर्ल्ड कप ट्राफी, क्रिकेट के स्टंप एवं बैट-बॉल को बनाया गया है. जो दिखने में शानदार नजर आ रहा है.यह भारतीय क्रिकेट टीम के 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप मैच जीतने के बाद बनारसी बुनकर समर्पित करेंगे.

काशी के बुनकरों को जीत की उम्मीद
वाराणसी के कश्यम सृजन फाउंडेशन के ट्रस्टी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच शुरू होने से पहले ही काशी के बुनकरों को लग रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम यह वर्ल्ड कप मैच जीतेगी. जिससे भारतीय क्रिकेट टीम को अनोखे अंदाज में खास उपहार देने के लिए खास प्रकार से साड़ी बनाने के लिए कार्य किया. इस साड़ी को डिजाइन करने एवं हथकरघा से बनाने में काफी समय लगा है, पहली साड़ी बनाने में करीब 45 दिन का समय लगा, उसके बाद दूसरी साड़ी बनाने में 15 दिन का समय लगा. अब इन साड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को काशी के बुनकर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने के बाद गिफ्ट देना चाहते हैं.

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में सिल्क
कश्यम सृजन फाउंडेशन के ट्रस्टी ने बताया जिला लेवल के क्रिकेट खिलाड़ी होने के कारण खिलाड़ियों के लिए कुछ करने की इच्छा थी. इस बार उन्होंने सोचा कि "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" सिल्क होने के कारण उन लोगों ने हथकरघा से बने साड़ी देने का मन बनाया. ये उपहार देने के लिए एमएसएमई विभाग, जिला उद्योग केंद्र, स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर वीवी सिंह राव सहित लोगों से बात की गई है, जिनके माध्यम से ये साड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बीजेपी सरकार की वापसी के लिए मंत्री दयाशंकर सिंह ने मां विंध्यवासिनी से मांगा आशीर्वाद, कांग्रेस को बताया महिला विरोधी

यह भी पढ़ें- ट्रेंकुलाइज के बाद दो युवकों की जान लेने वाला आदमखोर बाघ पिंजरे में कैद, दिनभर चला ऑपरेशन

ट्रस्टी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया.

वाराणसी: आईसीसी के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट वनडे इंटरनेशनल (ODI) विश्व कप क्रिकेट को दुनिया भर के लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसबार क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट का आयोजन भारत में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना चुकी है. 19 नवबंर को फाइनल जीतने की उम्मीद भारतीय टीम के बढ़ने लगी है. इस वर्ल्ड कप में भारत के हैट्रिक जीत का क्रिकेट के फैन्स इंतजार कर रहे हैं. वहीं, क्रिकेट का खुमारी का असर धर्म एवं आध्यात्मिक की नगरी काशी में भी देखने को मिल रहा है. वाराणसी के बुनकरों ने वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बाद भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों को साड़ी समर्पित करेंगे. एक साड़ी की कीमत लगभग 20 हजार रुपये है.

वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत जीत के साथ की थी. इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. भारतीय टीम ने अजेय बढ़त बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाई है, जिससे भारतीय टीम को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने की फिर से उम्मीद जाग गई है. भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है.

ब्लू कलर की साड़ी तैयार
वहीं भारतीय टीम को काशी के कश्यम सृजन फाउंडेशन के बुनकरों द्वारा अनोखा उपहार तैयार किया है. बुनकरों ने भारतीय क्रिकेटरों के लिए खास तौर पर साड़ियां बनाई हैं. यह साड़ी हथकरघा से बनाई गई है. जिसको बनाने में करीब 45 दिन का समय लगा है. बुनकरों को एक साड़ी बनाने में 20 हजार के लागत आई है. यह मैन इन ब्लू के लिए ब्लू कलर की साड़ी में गोल्डेन कलर का वर्ल्ड कप ट्राफी, क्रिकेट के स्टंप एवं बैट-बॉल को बनाया गया है. जो दिखने में शानदार नजर आ रहा है.यह भारतीय क्रिकेट टीम के 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप मैच जीतने के बाद बनारसी बुनकर समर्पित करेंगे.

काशी के बुनकरों को जीत की उम्मीद
वाराणसी के कश्यम सृजन फाउंडेशन के ट्रस्टी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच शुरू होने से पहले ही काशी के बुनकरों को लग रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम यह वर्ल्ड कप मैच जीतेगी. जिससे भारतीय क्रिकेट टीम को अनोखे अंदाज में खास उपहार देने के लिए खास प्रकार से साड़ी बनाने के लिए कार्य किया. इस साड़ी को डिजाइन करने एवं हथकरघा से बनाने में काफी समय लगा है, पहली साड़ी बनाने में करीब 45 दिन का समय लगा, उसके बाद दूसरी साड़ी बनाने में 15 दिन का समय लगा. अब इन साड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को काशी के बुनकर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने के बाद गिफ्ट देना चाहते हैं.

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में सिल्क
कश्यम सृजन फाउंडेशन के ट्रस्टी ने बताया जिला लेवल के क्रिकेट खिलाड़ी होने के कारण खिलाड़ियों के लिए कुछ करने की इच्छा थी. इस बार उन्होंने सोचा कि "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" सिल्क होने के कारण उन लोगों ने हथकरघा से बने साड़ी देने का मन बनाया. ये उपहार देने के लिए एमएसएमई विभाग, जिला उद्योग केंद्र, स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर वीवी सिंह राव सहित लोगों से बात की गई है, जिनके माध्यम से ये साड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बीजेपी सरकार की वापसी के लिए मंत्री दयाशंकर सिंह ने मां विंध्यवासिनी से मांगा आशीर्वाद, कांग्रेस को बताया महिला विरोधी

यह भी पढ़ें- ट्रेंकुलाइज के बाद दो युवकों की जान लेने वाला आदमखोर बाघ पिंजरे में कैद, दिनभर चला ऑपरेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.