वाराणसी: चीन में फैले कोरोना वायरस का कहर अब भारत में भी देखने को मिल रहा है. हर दिन कोरोना के संदिग्ध मरीज चिन्हित किए जा रहे हैं. भारत सरकार भी इससे निपटने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही लोगों को बचाव के लिए क्या करना है ये भी निर्देश दिए जा रहे हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. रेलवे स्टेशन्स पर और सार्वजनिक स्थानों की तरह ही भीड़-भाड़ रहती है, जिसके चलते लोगों को अवेयर किया जा रहा है.
वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक ऑडियो क्लिप लगातार अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए चलाया जा रहा है. कर्मचारियों को भी मास्क पहन के ड्यूटी करने के लिए कहा गया है. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए तमाम तरह के तरीके भी अपनाए जा रहे हैं.
वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने का सिलसिला भारतीय रेलवे की तरफ से शुरू किया गया है. इनके पीएएस सिस्टम में ट्रेनों के आवागमन के साथ कोरोना वायरस से बचाव और अन्य जानकारियां लगातार ऑडियो क्लिप के जरिए चलाई जा रही हैं. इसके अलावा रेलवे की तरफ से इस गंभीर बीमारी से निपटने के लिए कई तैयारियां भी की गई हैं.
पढ़ें: कोरोना : अमृतसर में मिले दो नए मरीज, संख्या बढ़कर 33 हुई, जम्मू में स्कूल बंद
रेलवे के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने के साथ ही डॉक्टर्स की अलग टीम तैयार कर दी गई है. पूर्वोत्तर रेलवे ने सभी रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाने की तैयारी की है, जो जल्द ही शुरू हो जाएगी.