वाराणसी : रिश्ते को शर्मशार करने का एक मामला वाराणसी के सारनाथ थाना में 23 मई को दर्ज किया गया. दरअसल, एक महिला ने अपने पति के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. आरोप लगाया कि उसका पति उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करता है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए सारनाथ पुलिस ने पंचकोशी चौराहे से मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : BHU के डॉक्टरों ने लोगों को बांटा कोविड-19 प्रिवेशन किट, किया जागरूक
पत्नी ने सारनाथ थाने पर लिखित तहरीर दी
सारनाथ थाना प्रभारी भूपेश कुमार राय के अनुसार दारानगर, थाना जैतपुरा निवासी 29 वर्षीय आरोपी व्यक्ति पंचकोशी सोनातालाब स्थित केसरी भवन में रहता है. उसकी पत्नी द्वारा सारनाथ थाने पर लिखित तहरीर दी गयी कि उसका पति उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करता है. इस सूचना पर थाना सारनाथ पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
आरोप को स्वीकारा, मांगी माफी
पुलिस पूछताछ में आरोपी व्यक्ति ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को स्वीकार करते हुए अपनी गलती के लिए माफी मांगी. पुलिस इसके आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लगा रही है. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सारनाथ थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेश कुमार राय, कांस्टेबल अभय कुमार और कांस्टेबी धनंजय मौर्य शामिल रहे.