ETV Bharat / state

आईआईटी बीएचयू में बनेगा इनक्यूबेशन सेंटर, नई खोज को मिलेगी सहायता - नई खोजों व स्टार्ट अप की मदद करेगा इनक्यूबेशन सेंटर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बीएचयू स्टार्टअप और युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर खोला जाएगा. इसके तहत आईआईटी बीएचयू और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के बीच समझौता हुआ है.

इनक्यूबेशन सेंटर
इनक्यूबेशन सेंटर
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:46 AM IST

वाराणसीः बीएचयू में स्टार्टअप और युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर खोला जाएगा. इसके तहत आईआईटी-बीएचयू और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के बीच समझौते हुआ. संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन व एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के मनीष टंडन चलकर ने समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत, एचडीएफसी बैंक 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर, 2021 की अवधि के लिए आईआईटी-बीएचयू को 50 लाख रुपए का सहयोग देगा, जबकि संस्थान इस धनराशि को आई-डीएपीटी-हब फाउंडेशन के तहत स्टार्ट-अप्स की फंडिंग, परामर्श कार्यक्रम और इनक्यूबेट करने के लिए उपयोग करेगा.

राष्ट्रीय मिशन कार्यक्रम
इस बारे में जानकारी देते हुए निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि आई-डीएपीटी-हब फाउंडेशन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के राष्ट्रीय मिशन कार्यक्रम के तहत सेक्शन 8 कंपनी है. इस कंपनी का उद्देश्य व्यावसायिक और सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए वैज्ञानिक, तकनीकी और ज्ञान पूंजी से उभरने वाले विचार और नवाचारों के अनुवाद को प्रेरित और पोषण करना है. निर्माण करके क्षेत्र और देश के आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण में योगदान करना है, बाजार की तत्परता के लिए प्रौद्योगिकी के निर्माण और अनुवाद के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा, मौजूदा उपक्रमों द्वारा इसे अपनाने और स्टार्ट-अप उपक्रमों के निर्माण और शिक्षा, उद्योग और वित्तीय संस्थानों और आवश्यक रूप से ऐसी अन्य सहायता के बीच नेटवर्क भी स्थापित करना है.
निदेशक प्रमोद जैन ने बताया कि एचडीएफसी बैंक लिमिटेड अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के माध्यम से स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर फंडिंग कार्यक्रमों का समर्थन करने में लगा हुआ है. इसके अनुसार यह एमओयू आई-डीएपीटी-हब फाउंडेशन के उद्देश्य को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.

अनुदान राशि का उपयोग
निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने आगे बताया कि आई-डीएपीटी-हब फाउंडेशन अपने प्रशासनिक, कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रम के खर्चों के लिए अनुदान राशि का उपयोग करेगा और स्टार्ट-अप्स को आवंटित/वितरित करेगा. स्टार्ट-अप के पूल में एचडीएफसी बैंक या आई-डीएपीटी-हब फाउंडेशन द्वारा चुने गए स्टार्ट-अप्स शामिल होंगे. एमओयू हस्ताक्षर के अवसर पर प्रोफेसर राजीव प्रकाश, डीन, अनुसंधान और विकास, संकाय मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर राजेश त्यागी और एचडीएफसी बैंक के अधिकारी उपस्थित थे.

वाराणसीः बीएचयू में स्टार्टअप और युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर खोला जाएगा. इसके तहत आईआईटी-बीएचयू और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के बीच समझौते हुआ. संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन व एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के मनीष टंडन चलकर ने समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत, एचडीएफसी बैंक 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर, 2021 की अवधि के लिए आईआईटी-बीएचयू को 50 लाख रुपए का सहयोग देगा, जबकि संस्थान इस धनराशि को आई-डीएपीटी-हब फाउंडेशन के तहत स्टार्ट-अप्स की फंडिंग, परामर्श कार्यक्रम और इनक्यूबेट करने के लिए उपयोग करेगा.

राष्ट्रीय मिशन कार्यक्रम
इस बारे में जानकारी देते हुए निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि आई-डीएपीटी-हब फाउंडेशन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के राष्ट्रीय मिशन कार्यक्रम के तहत सेक्शन 8 कंपनी है. इस कंपनी का उद्देश्य व्यावसायिक और सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए वैज्ञानिक, तकनीकी और ज्ञान पूंजी से उभरने वाले विचार और नवाचारों के अनुवाद को प्रेरित और पोषण करना है. निर्माण करके क्षेत्र और देश के आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण में योगदान करना है, बाजार की तत्परता के लिए प्रौद्योगिकी के निर्माण और अनुवाद के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा, मौजूदा उपक्रमों द्वारा इसे अपनाने और स्टार्ट-अप उपक्रमों के निर्माण और शिक्षा, उद्योग और वित्तीय संस्थानों और आवश्यक रूप से ऐसी अन्य सहायता के बीच नेटवर्क भी स्थापित करना है.
निदेशक प्रमोद जैन ने बताया कि एचडीएफसी बैंक लिमिटेड अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के माध्यम से स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर फंडिंग कार्यक्रमों का समर्थन करने में लगा हुआ है. इसके अनुसार यह एमओयू आई-डीएपीटी-हब फाउंडेशन के उद्देश्य को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.

अनुदान राशि का उपयोग
निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने आगे बताया कि आई-डीएपीटी-हब फाउंडेशन अपने प्रशासनिक, कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रम के खर्चों के लिए अनुदान राशि का उपयोग करेगा और स्टार्ट-अप्स को आवंटित/वितरित करेगा. स्टार्ट-अप के पूल में एचडीएफसी बैंक या आई-डीएपीटी-हब फाउंडेशन द्वारा चुने गए स्टार्ट-अप्स शामिल होंगे. एमओयू हस्ताक्षर के अवसर पर प्रोफेसर राजीव प्रकाश, डीन, अनुसंधान और विकास, संकाय मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर राजेश त्यागी और एचडीएफसी बैंक के अधिकारी उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.