ETV Bharat / state

वाराणसी में सराफा कारोबारी के यहां IT छापे में मिली 200 करोड़ की टैक्स चोरी, मोबाइल-लैपटॉप जब्त - आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग की टीम ने वाराणसी (Income Tax Raid In Varanasi) में सराफा कारोबारियों के यहां छापेमारी (Income Tax Raid) की है. टीम ने वाराणसी में नारायण दास सराफा (Narayan Das Sarafa) के यहां छापा मारकर टैक्स चोरी के साक्ष्य जुटाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 5:55 PM IST

वाराणसी: आयकर विभाग की टीम वाराणसी में मंगलवार से छापेमारी कर रही है. सराफा कारोबारी नारायण दास सर्राफ के घर और शोरूम पर ये छापेमारी जारी है. करीब 28 घंटे से चल रही इस छापेमारी की कार्रवाई में टीम को अब तक 200 करोड़ की खरीद बिक्री पर टैक्स चोरी के साक्ष्य मिले हैं. इतना ही नहीं आयकर विभाग की टीम को टैक्स इनवाइस सहित कई गलत तरीके की एंट्री भी मिली हैं. टीम अभी भी जांच कर रही है.

मंगलवार सुबह सात बजे से आयकर टीम उनके घर नारायण कुटीर और शोरूम स्वर्णम ज्वेलर्स को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है. आयकर विभाग की टीम ने वाराणसी के भेलूपुर स्थित स्वर्णम जवैलर्स पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इनके कई ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई है. आयकर विभाग की टीम ने इनके घर और शोरूम को कब्जे में ले रखा है और जांच की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि नारायण अग्रवाल के साथ ही उनके करीबियों के कुल आठ ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इतने बड़े स्तर पर की जा रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

200 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी के मिले साक्ष्यः सराफा कारोबारी नारायण दास सर्राफ के आवास और शोरूम पर बीते दिन मंगलवार से ही आयकर विभाग छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. बीते करीब 28 घंटे से विभाग की छापेमारी जारी है. अब तक की जांच में आयकर विभाग की टीम को अधूरे लेजर, फटे बिल, गलत एंट्री मिली हैं. वहीं आय-व्यय के विवरण के अनुसार टैक्स इनवाइस भी नहीं मिली. इसके साथ ही जांच टीम ने अब तक 200 करोड़ की खरीद बिक्री पर टैक्स चोरी के साक्ष्य खंगाले हैं. टीम को दुर्गाकुंड स्थित शोरूम में लेजर में जुलाई से लेकर अक्टूबर तक तमाम बिल और भुगतान अधूरे मिले हैं.

मिले फर्जी दस्तावेज, लैपटॉप-मोबाइल जब्तः कई भुगतान ऑफलाइन किए गए हैं, लेकिन विवरण दर्ज नहीं है. वहीं लेजर में कच्चे बिल मिले हैं, जिन पर आधी अधूरी जानकारियां थीं. इतना ही नहीं ऑनलाइन बिल में सितंबर से कई बिल एक ही नाम और नंबर पर काटे गए हैं. खरीदार का विवरण और जीएसटी भी दर्ज नहीं किया गया है. आयकर को जांच में पता चला है कि रिटेल काउंटर से दूसरी फर्म को भुगतान और माल दिया गया, जिनका ब्योरा भी रफबुक में दर्ज किया गया है. टीम को शोरूम में जांच के दौरान टैक्स चोरी के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. टीम ने कार्रवाई करते हुए परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं. सभी को बात करने से पहले सूचना देनी होगी. इसके साथ ही उनके कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.

आठ ठिकानों पर 100 से अधिक लोग कर रहे जांचः वाराणसी पहुंची आयकर की इस टीम में लखनऊ के अधिकारी शामिल हैं. करीब 100 से अधिक अधिकारी और स्टाफ के लोग शामिल हैं. यह कार्रवाई सराफा व्यवसायियों के करीब 8 ठिकानों पर की जा रही है. इतने बड़े स्तर पर हो रही इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि सराफा व्यवसायियों के आवासों और प्रतिष्ठानों के बाहर पुलिस फोर्स भी मौजूद है. रथयात्रा, रेशम कटरा, भेलूपुर, अर्दली बाजार, सुड़िया, चौक और बादशाहबाग कालोनी में सराफा कारोबारियों के ठिकानों पर बहुत ही तेजी से जांच की कार्रवाई चल रही है. वहीं बीते दिन यानी मंगलवार से शुरू हुई ये जांच आज बुधवार को भी जारी है.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर और वाराणसी में ज्वेलर्स के यहां आयकर विभाग का छापा, इससे पहले सपा नेता के यहां पड़ी थी रेड

वाराणसी: आयकर विभाग की टीम वाराणसी में मंगलवार से छापेमारी कर रही है. सराफा कारोबारी नारायण दास सर्राफ के घर और शोरूम पर ये छापेमारी जारी है. करीब 28 घंटे से चल रही इस छापेमारी की कार्रवाई में टीम को अब तक 200 करोड़ की खरीद बिक्री पर टैक्स चोरी के साक्ष्य मिले हैं. इतना ही नहीं आयकर विभाग की टीम को टैक्स इनवाइस सहित कई गलत तरीके की एंट्री भी मिली हैं. टीम अभी भी जांच कर रही है.

मंगलवार सुबह सात बजे से आयकर टीम उनके घर नारायण कुटीर और शोरूम स्वर्णम ज्वेलर्स को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है. आयकर विभाग की टीम ने वाराणसी के भेलूपुर स्थित स्वर्णम जवैलर्स पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इनके कई ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई है. आयकर विभाग की टीम ने इनके घर और शोरूम को कब्जे में ले रखा है और जांच की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि नारायण अग्रवाल के साथ ही उनके करीबियों के कुल आठ ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इतने बड़े स्तर पर की जा रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

200 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी के मिले साक्ष्यः सराफा कारोबारी नारायण दास सर्राफ के आवास और शोरूम पर बीते दिन मंगलवार से ही आयकर विभाग छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. बीते करीब 28 घंटे से विभाग की छापेमारी जारी है. अब तक की जांच में आयकर विभाग की टीम को अधूरे लेजर, फटे बिल, गलत एंट्री मिली हैं. वहीं आय-व्यय के विवरण के अनुसार टैक्स इनवाइस भी नहीं मिली. इसके साथ ही जांच टीम ने अब तक 200 करोड़ की खरीद बिक्री पर टैक्स चोरी के साक्ष्य खंगाले हैं. टीम को दुर्गाकुंड स्थित शोरूम में लेजर में जुलाई से लेकर अक्टूबर तक तमाम बिल और भुगतान अधूरे मिले हैं.

मिले फर्जी दस्तावेज, लैपटॉप-मोबाइल जब्तः कई भुगतान ऑफलाइन किए गए हैं, लेकिन विवरण दर्ज नहीं है. वहीं लेजर में कच्चे बिल मिले हैं, जिन पर आधी अधूरी जानकारियां थीं. इतना ही नहीं ऑनलाइन बिल में सितंबर से कई बिल एक ही नाम और नंबर पर काटे गए हैं. खरीदार का विवरण और जीएसटी भी दर्ज नहीं किया गया है. आयकर को जांच में पता चला है कि रिटेल काउंटर से दूसरी फर्म को भुगतान और माल दिया गया, जिनका ब्योरा भी रफबुक में दर्ज किया गया है. टीम को शोरूम में जांच के दौरान टैक्स चोरी के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. टीम ने कार्रवाई करते हुए परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं. सभी को बात करने से पहले सूचना देनी होगी. इसके साथ ही उनके कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.

आठ ठिकानों पर 100 से अधिक लोग कर रहे जांचः वाराणसी पहुंची आयकर की इस टीम में लखनऊ के अधिकारी शामिल हैं. करीब 100 से अधिक अधिकारी और स्टाफ के लोग शामिल हैं. यह कार्रवाई सराफा व्यवसायियों के करीब 8 ठिकानों पर की जा रही है. इतने बड़े स्तर पर हो रही इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि सराफा व्यवसायियों के आवासों और प्रतिष्ठानों के बाहर पुलिस फोर्स भी मौजूद है. रथयात्रा, रेशम कटरा, भेलूपुर, अर्दली बाजार, सुड़िया, चौक और बादशाहबाग कालोनी में सराफा कारोबारियों के ठिकानों पर बहुत ही तेजी से जांच की कार्रवाई चल रही है. वहीं बीते दिन यानी मंगलवार से शुरू हुई ये जांच आज बुधवार को भी जारी है.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर और वाराणसी में ज्वेलर्स के यहां आयकर विभाग का छापा, इससे पहले सपा नेता के यहां पड़ी थी रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.