वाराणसी: जिले की एक कालॉनी में महिला अपने 5 साल के बच्चे के साथ ससुराल के गेट पर पूरी रात बैठी रही. लेकिन, ससुराल वालों ने महिला को घर के अंदर नहीं आने दिया. महिला का ससुराल के गेट पर बैठे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
गाजीपुर की निवासी महिला अर्चना अपने 5 साल के बेटे के साथ मडुवाडीह केशवनगर निवासी पति के घर के बाहर पिछले 24 घंटों से धरने पर बैठी है. महिला का रो-रोकर हाल बेहाल है. मगर ससुराल वाले उसे घर में घुसने नहीं दे रहे हैं. जिसके कारण महिला ससुराल के गेट पर ही धरना दे रही है. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने मडुवाडीह थाने के उपनिरीक्षक राहुल यादव महिला पुलिस संग मौके पर पहुंचे. लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को घर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया.
धरना दे रही महिला अर्चना सिंह का आरोप है कि पति अमित कुमार सिंह और सास घर के भीतर हैं, लेकिन उसे भीतर नहीं घुसने दे रहे हैं. उसकी 9 साल की बेटी अपने पापा के साथ इसी घर में रहती है. पुलिस ने घर के अंदर महिला के पति को ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. अनीता पूरी रात भर से घर के बाहर बैठी रही. लेकिन, ससुरालवालों को दिल नहीं पसीजा. अनीता अपने बेटे के साथ सुसराल के अंदर जाने की आस में बैठी है.
गौरतलब है, अर्चना की शादी अमित कुमार सिंह से 12 साल पहले हुई थी. पति-पत्नी के बीच कई सालों से आपस में झगड़ा चल रहा है. जो मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. जिसके बाद विवाहिता अपने मायके चली गई थी. मायके से आने के बाद उसे ससुराल घर में प्रवेश नहीं दे रहे हैं. पुलिस के लाख समझाने के बावजूद महिला अपनी जगह से नहीं हिल रही है. उसका कहना है कि गेट से हटते ही पति को घर से हटा दिया जाएगा. मंडुआडीह थाना प्रभारी का कहना है कि महिला का मामला न्यायालय में चल रहा है. महिला को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. उसकी सुरक्षा के दृष्टि से दो महिला कांस्टेबल की तैनाती मौके पर कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: Instagram पर ट्रांसजेंडर से प्यार, फिर शादी.. अब ससुराल वालों ने मांगे 60 लाख दहेज
यह भी पढ़ें: Farrukhabad News: ससुराल आया युवक गंगा नदी में डूबा, बाढ़ के पानी में डूबकर हुई मौत