वाराणसी: नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद को समर्थन करते हुए आज राजनैतिक दलों ने भारत बंद को सफल बनाने की पूरी तैयारियां कर ली है. कहीं ट्रेन रोकी जा रही है तो कहीं बाजार बंद करने के लिए रणनीति बनाकर कार्यकर्ताओं की टीमें उतारी जा रही हैं, लेकिन इन सबके बीच प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फिलहाल भारत बंद का असर अभी नहीं नजर आ रहा है. सुबह होने के साथ ही जहां सब्जी मंडी से लेकर फल मंडी का और इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुल गई हैं. वहीं बड़े-बड़े शोरूम और छोटी-छोटी दुकानें खुलना शुरू हो चुकी हैं. कुल मिलाकर भारत बंद का बनारस में असर अभी नहीं दिख रहा है.
सपा कार्यकर्ताओं को घर से न निकलने की दी हिदायत
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन वाराणसी पुलिस ने तैयारियां कल से ही मुकम्मल कर रखी थी और आज सुबह ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. अलग-अलग एरिया में रहने वाले सपा कार्यकर्ताओं का जैसे ही घरों से बाहर निकलना शुरू हुआ वैसे ही पुलिस ने उन्हें घरों के बाहर ही रोक दिया और घरों में ही रहने की हिदायत दी इससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने घरों के बाहर निकल कर ही हाथों में समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव की तस्वीरें लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया.
सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लगाए आरोप
सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि किसानों के हित में अगर समाजवादी पार्टी खड़ी हो रही है तो इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए और इस तरह से संवैधानिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, जो उचित नहीं है. घरों में न सिर्फ कैद करने की कवायद हो रही है बल्कि धमकी दी जा रही है कि बाहर निकले तो फर्जी मुकदमों में फंसा दिया जाएगा, जो सरकार की मनसा को साफ कर रहा है.