ETV Bharat / state

IIT-BHU छेड़छाड़ : परिसर को अभेद्य किला बनाने की तैयारी, पिंक बूथ भी किया जाएगा स्थापित - आईआईटी बीएचयू छेड़खानी मामला

आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने छेड़खानी (IIT BHU molestation case) की थी. घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने धरना दिया था. परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की गई थी.

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 3:15 PM IST

वाराणसी : IIT-BHU में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता के बाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं में उबाल है. छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम का दावा करने वाले इस विवि में इस तरह की हरकत ने कई सवाल खड़े कर दिए. सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएमओ ने भी विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के सख्त आदेश दिए हैं. वाराणसी पुलिस और जिला प्रशासन ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा के लिए नया खाका तैयार किया है. पुलिस का दावा है कि अब IIT-BHU की सुरक्षा अभेद्य बनाई जाएगी. पिंक बूथ भी स्थापित किया जाएगा.

पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने की बैठक : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के IIT परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए न्यू टीएलसी बिल्डिंग में पुलिस उच्चाधिकारियों, बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड व सुरक्षा अधिकारियों संग बैठक हुई. इस बैठक में पुलिए प्रशासन की तरफ से एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस लॉ एंड आर्डर शिवासिम्पी चिनप्पा, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी भेलुपूर जोन प्रवीण सिंह शामिल थे. संस्थान की तरफ से मुख्य आरक्षाधिकारी IIT-BHU प्रो. सुनील मोहन, BHU के मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. एसपी सिंह समेत संस्थान और BHU के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य व सुरक्षाधिकारी भी शामिल थे.

छात्राओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
छात्राओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.

संस्थान और पुलिस के सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात : बैठक के बाद कई मुद्दों पर पुलिस, जिला और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच सहमति बनी है. इसमें संस्थान के महत्वपूर्ण बैरियर प्वाइंट्स/इंट्री प्वाइंट, मुख्य तिराहों, चौराहों पर संस्थान सुरक्षाकर्मी और पुलिस के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जो मौजूद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करेंगे. इसके साथ ही BHU और IIT-BHU के सुरक्षा ड्यूटी चार्ट की जांच की जाएगी. आवश्यकतानुसार रात की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, IIT-BHU के 03 और BHU के नाइट पेट्रोलिंग पार्टी के साथ चेकिंग रजिस्टर रखे जाएंगे. सभी ड्यूटी प्वाइंट पर प्रत्येक दो घंटे पर इसकी निगरानी भी की जाएगी.

पीआरवी और क्यूआरटी टीम रहेगी तैनात : बैठक के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा बीएचयू, आईआईटी परिसर व सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए पीआरवी और क्यूआरटी टीम तैनात कर दी गई है. टीम एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी में मौजूद रहेगी. वहीं संस्थान में किन-किन स्थानों पर कैमरा लगाने की आवश्यकता है, उनका सर्वे शुरू हो गया है. इसका प्रपोजल आगामी 72 घंटों में पूरा कर जल्द से जल्द कैमरे स्थापित लगा दिए जाएंगे. इसके साथ ही परिसर स्थित सेमी सर्किल 6 (हैलीपैड से एग्रीकल्चर रोड) तथा आसपास के क्षेत्र में अंधेरे वाले हिस्सों में लाइट की व्यवस्था करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह आगामी तीन दिन में पूर्ण कर ली जाएगी.

बीएचयू के छात्रों ने छेड़खानी के विरोध में दिया था धरना.
बीएचयू के छात्रों ने छेड़खानी के विरोध में दिया था धरना.



IIT के छात्रों को जरूरत पर मिलेगी लीगल सलाह : प्रशासन की बैठक के बाद बीएचयू परिसर के सभी इंट्री प्वाइंट्स पर रात्रि दस बजे से सुबह पांच बजे तक बाहरी व्यक्तियों के वाहनों के नंबर नोट किए जाएंगे. आवश्यकतानुसार वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जा रही है. वहीं संस्थान और बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य होगा, जिससे छात्रों के शिकायतों का पंजीकरण और निस्तारण किया जाएगा. इस दौरान आवश्यकता पड़ने पर IIT के छात्रों को लीगल सलाह भी प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही तीन दिन के अंदर संस्थान की इंटर्नल कम्प्लेंट कमेटी को पुर्नगठित कर छात्रों को भी उसमें सदस्य बनाकर सूचित किया जाएगा.

बीएचयू में स्थापित किया जाएगा पिंक बूथ : बैठक में फैसला लिया गया है कि आईआईटी परिसर में एक पुलिस पिंक बूथ की स्थापना की जा रही है. इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है, जहां महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगी. वहीं, संस्थान में विभिन्न स्थानों पर हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले किए जाएंगे, जिनमें बीएचयू कंट्रोल रूम, आईआईटी बीएचयू कंट्रोल रूम, पुलिस प्रशासन व अन्य हेल्पलाइन नंबर आदि शामिल रहेंगे. IIT-BHU कैंपस में एक पुलिस पिंक बूथ होगा. इसमें महिला पुलिसकर्मी 24 घंटे मौजूद रहेंगी. BHU कैंपस के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बाहरी लोगों के वाहनों के नंबर नोट किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : दो युवक पकड़े, एक की क्रिमिनल हिस्ट्री, पीड़िता को फोटो दिखा कराई जाएगी पहचान

वाराणसी : IIT-BHU में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता के बाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं में उबाल है. छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम का दावा करने वाले इस विवि में इस तरह की हरकत ने कई सवाल खड़े कर दिए. सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएमओ ने भी विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के सख्त आदेश दिए हैं. वाराणसी पुलिस और जिला प्रशासन ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा के लिए नया खाका तैयार किया है. पुलिस का दावा है कि अब IIT-BHU की सुरक्षा अभेद्य बनाई जाएगी. पिंक बूथ भी स्थापित किया जाएगा.

पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने की बैठक : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के IIT परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए न्यू टीएलसी बिल्डिंग में पुलिस उच्चाधिकारियों, बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड व सुरक्षा अधिकारियों संग बैठक हुई. इस बैठक में पुलिए प्रशासन की तरफ से एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस लॉ एंड आर्डर शिवासिम्पी चिनप्पा, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी भेलुपूर जोन प्रवीण सिंह शामिल थे. संस्थान की तरफ से मुख्य आरक्षाधिकारी IIT-BHU प्रो. सुनील मोहन, BHU के मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. एसपी सिंह समेत संस्थान और BHU के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य व सुरक्षाधिकारी भी शामिल थे.

छात्राओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
छात्राओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.

संस्थान और पुलिस के सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात : बैठक के बाद कई मुद्दों पर पुलिस, जिला और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच सहमति बनी है. इसमें संस्थान के महत्वपूर्ण बैरियर प्वाइंट्स/इंट्री प्वाइंट, मुख्य तिराहों, चौराहों पर संस्थान सुरक्षाकर्मी और पुलिस के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जो मौजूद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करेंगे. इसके साथ ही BHU और IIT-BHU के सुरक्षा ड्यूटी चार्ट की जांच की जाएगी. आवश्यकतानुसार रात की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, IIT-BHU के 03 और BHU के नाइट पेट्रोलिंग पार्टी के साथ चेकिंग रजिस्टर रखे जाएंगे. सभी ड्यूटी प्वाइंट पर प्रत्येक दो घंटे पर इसकी निगरानी भी की जाएगी.

पीआरवी और क्यूआरटी टीम रहेगी तैनात : बैठक के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा बीएचयू, आईआईटी परिसर व सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए पीआरवी और क्यूआरटी टीम तैनात कर दी गई है. टीम एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी में मौजूद रहेगी. वहीं संस्थान में किन-किन स्थानों पर कैमरा लगाने की आवश्यकता है, उनका सर्वे शुरू हो गया है. इसका प्रपोजल आगामी 72 घंटों में पूरा कर जल्द से जल्द कैमरे स्थापित लगा दिए जाएंगे. इसके साथ ही परिसर स्थित सेमी सर्किल 6 (हैलीपैड से एग्रीकल्चर रोड) तथा आसपास के क्षेत्र में अंधेरे वाले हिस्सों में लाइट की व्यवस्था करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह आगामी तीन दिन में पूर्ण कर ली जाएगी.

बीएचयू के छात्रों ने छेड़खानी के विरोध में दिया था धरना.
बीएचयू के छात्रों ने छेड़खानी के विरोध में दिया था धरना.



IIT के छात्रों को जरूरत पर मिलेगी लीगल सलाह : प्रशासन की बैठक के बाद बीएचयू परिसर के सभी इंट्री प्वाइंट्स पर रात्रि दस बजे से सुबह पांच बजे तक बाहरी व्यक्तियों के वाहनों के नंबर नोट किए जाएंगे. आवश्यकतानुसार वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जा रही है. वहीं संस्थान और बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य होगा, जिससे छात्रों के शिकायतों का पंजीकरण और निस्तारण किया जाएगा. इस दौरान आवश्यकता पड़ने पर IIT के छात्रों को लीगल सलाह भी प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही तीन दिन के अंदर संस्थान की इंटर्नल कम्प्लेंट कमेटी को पुर्नगठित कर छात्रों को भी उसमें सदस्य बनाकर सूचित किया जाएगा.

बीएचयू में स्थापित किया जाएगा पिंक बूथ : बैठक में फैसला लिया गया है कि आईआईटी परिसर में एक पुलिस पिंक बूथ की स्थापना की जा रही है. इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है, जहां महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगी. वहीं, संस्थान में विभिन्न स्थानों पर हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले किए जाएंगे, जिनमें बीएचयू कंट्रोल रूम, आईआईटी बीएचयू कंट्रोल रूम, पुलिस प्रशासन व अन्य हेल्पलाइन नंबर आदि शामिल रहेंगे. IIT-BHU कैंपस में एक पुलिस पिंक बूथ होगा. इसमें महिला पुलिसकर्मी 24 घंटे मौजूद रहेंगी. BHU कैंपस के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बाहरी लोगों के वाहनों के नंबर नोट किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : दो युवक पकड़े, एक की क्रिमिनल हिस्ट्री, पीड़िता को फोटो दिखा कराई जाएगी पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.