ETV Bharat / state

आइजी नागरिक सुरक्षा ने शाइन सिटी के सीएमडी पर मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश - वाराणसी ताजा खबर

वाराणसी में शाइन सिटी कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने कंपनी के सीएमडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

शाइन सिटी के मालिकों पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज.
शाइन सिटी के मालिकों पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 3:00 AM IST

वाराणसी: जनपद में शाइन सिटी के सदस्यों द्वारा धोखाधड़ी के मामले में आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने कंपनी के सीएमडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि इस मामले में पीड़ितों द्वारा काफी समय से शिकायत कर मामले की जांच करने और पैसा दिलाने के लिए मांग की जा रही थी.

डीजल लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी में कार्यरत केएम प्रजापति, नवनीत ओझा और सुरेश चंद्र राम ने लखनऊ में आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर से मुलाकात की. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि शाइन सिटी कंपनी के सदस्यों ने वाराणसी में अपना ऑफिस खोल रखा है. इन लोगों ने डीएलडब्लू सहित पूरे वाराणसी में हजारों लोगों से संपर्क किया और कई प्रकार के प्लान बताकर पैसे की उगाही की. कर्मचारियों ने इस संबंध में तमाम दस्तावेज भी दिखाए.

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इनकी बातों में आकर उन्होंने कंपनी में लाखों रुपये जमा किए. कंपनी द्वारा बताए गए नियम के अनुसार हम लोगों की मैच्योरिटी धनराशि करोड़ रुपये बनती है, लेकिन जब धनराशि वापस करने का समय आया तब कंपनी के वाराणसी सहित लखनऊ के कार्यालय पर ताला लगा हुआ. पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप भी लगाया है. आईजी अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक को मामला दर्ज कर जांच के निर्देश दिए हैं.

एसएसपी अमित पाठक ने कहा है कि यह मामला उनके संज्ञान में हैं. इसके पहले भी कैंट थाने में शाइन सिटी के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत हो चुका है. इस मामले की विवेचना की जा रही है.

वाराणसी: जनपद में शाइन सिटी के सदस्यों द्वारा धोखाधड़ी के मामले में आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने कंपनी के सीएमडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि इस मामले में पीड़ितों द्वारा काफी समय से शिकायत कर मामले की जांच करने और पैसा दिलाने के लिए मांग की जा रही थी.

डीजल लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी में कार्यरत केएम प्रजापति, नवनीत ओझा और सुरेश चंद्र राम ने लखनऊ में आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर से मुलाकात की. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि शाइन सिटी कंपनी के सदस्यों ने वाराणसी में अपना ऑफिस खोल रखा है. इन लोगों ने डीएलडब्लू सहित पूरे वाराणसी में हजारों लोगों से संपर्क किया और कई प्रकार के प्लान बताकर पैसे की उगाही की. कर्मचारियों ने इस संबंध में तमाम दस्तावेज भी दिखाए.

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इनकी बातों में आकर उन्होंने कंपनी में लाखों रुपये जमा किए. कंपनी द्वारा बताए गए नियम के अनुसार हम लोगों की मैच्योरिटी धनराशि करोड़ रुपये बनती है, लेकिन जब धनराशि वापस करने का समय आया तब कंपनी के वाराणसी सहित लखनऊ के कार्यालय पर ताला लगा हुआ. पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप भी लगाया है. आईजी अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक को मामला दर्ज कर जांच के निर्देश दिए हैं.

एसएसपी अमित पाठक ने कहा है कि यह मामला उनके संज्ञान में हैं. इसके पहले भी कैंट थाने में शाइन सिटी के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत हो चुका है. इस मामले की विवेचना की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.