वाराणासीः भिटारी गांव में पत्नी की हत्या कर उसके शव को कमरे में गाड़ने का आरोपी पति लोहता पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये था मामला
वाराणासी के सेवापुरी लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी गांव में पत्नी की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने के बाद आरोपी पति भाग गया था. उसे अब लोहता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. लोहता के भिटारी गांव निवासी राजेन्द्र खिलौने बनाता था. ग्रामीणों की मानें तो वह बहुत गुस्सैल और शंका करने वाला था. उसका आए दिन किसी न किसी बात पर पत्नी से विवाद होता रहता था. विवाद के दौरान उसने 28 दिसम्बर को अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसका शव कमरे में ही गाड़ दिया. साक्ष्य मिटाने के लिए उसने शव के ऊपर नमक भी डाल दिया था.
शक होने पर बेटे ने की थी कमरे की खोदाई
शाम को उसका छोटा पुत्र अमर घर पहुंचा और उसे 45 वर्षीय अपनी मां आशा देवी दिखाई नहीं दीं तो उसने इस संबंध में अपने पिता राजेन्द्र प्रसाद से पूछा. इस पर पिता राजेन्द्र ने अमर को उसकी मां के सराफा व्यवसायी के यहां जाने की बात बताई. इसी दौरान अमर पीछे कमरे में गया तो वहां बोरे से ढका हुआ गढ्ढा दिखाई दिया. उसके आसपास मिट्टी देखकर उसे सन्देह हुआ. इसके बाद उसने पड़ोस के लोगो से फावड़ा लेकर खुदाई शुरू की दी. कुछ देर बाद उसे गड्ढे में मां आशा देवी का शव दिखाई दिया. शव पर जगह-जगह चोट के निशान थे. मां के शव के बारे में पूछने के लिए बाहर आया तो उसका पिता राजेन्द्र प्रसाद सपनी साइकिल लेकर वहां से भाग चुका था. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.