ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहे थे हुक्काबार, चार गिरफ्तार - Varanasi big news

मेट्रो सिटीज के तर्ज पर छोटे शहरों में भी अब तेजी से पनप रहे हुक्काबार का चलन युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन हुक्काबार न ही लीगल है और न ही इसका कोई लाइसेंस फिलहाल जारी हो रहा है. इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में धड़ल्ले से हुक्काबार चलाए जा रहे हैं.

रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहे थे हुक्काबार
रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहे थे हुक्काबार
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 10:17 AM IST

वाराणसी: मेट्रो सिटीज के तर्ज पर छोटे शहरों में भी अब तेजी से पनप रहे हुक्काबार (Hookah bar) का चलन युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन हुक्काबार न ही लीगल है और न ही इसका कोई लाइसेंस फिलहाल जारी (illegal hookah bar in varanasi) हो रहा है. इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (PM Modi parliamentary constituency Varanasi) में धड़ल्ले से हुक्काबार चलाए जा रहे हैं. ऐसे में हुक्काबारों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को वाराणसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार पर छापामारी कर मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, गुरुवार शाम को कमिश्नरेट पुलिस ने हुक्काबारों की तलाशी ली. एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह की अगुआई में अस्सी, चितईपुर, दुर्गाकुंड आदि इलाकों में फोर्स ने हुक्काबार चेक किया गया. नवलपुर बसहीं में कबाड़ कारोबारी के बेटे हुक्काबार संचालक अजय कुमार गुप्ता की मौत के बाद कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सख्त रुख इख्तियार किया है. देर रात तक कई थानों की फोर्स ने रेस्टोरेंट्स में छापेमारी (raids on restaurants) की.

रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहे थे हुक्काबार
रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहे थे हुक्काबार

इसे भी पढ़ें - अंधविश्वास: झाड़ फूंक में गई मासूम बच्चे की जान

चेतगंज एसएचओ परमहंस गुप्ता ने बताया कि दो हुक्काबार से छापेमारी कर आठ हुक्का और दो संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. हुक्काबार में मौजूद कम उम्र के लड़कों को उनके गार्जियंस की मौजूदगी में हिदायत देकर छोड़ा गया.

रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहे थे हुक्काबार
रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहे थे हुक्काबार

तेलियाबाग स्थित जंगल रेस्टोरेंट से राजा दरवाजा (चौक) निवासी संचालक सुजीत कुमार, भारद्वाजी टोला आदमपुर निवासी अमन पांडेय, और शाद अरशद बदलालपुर शिवपुर को पांच हुक्का के साथ और काशी किचेन रेस्टोरेंट से संचालक तेलियाबाग चर्च कंपाउंड निवासी अभय सिंह को तीन हुक्का के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह सभी रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार का संचालन कर रहे थे.

वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई और मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वाराणसी: मेट्रो सिटीज के तर्ज पर छोटे शहरों में भी अब तेजी से पनप रहे हुक्काबार (Hookah bar) का चलन युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन हुक्काबार न ही लीगल है और न ही इसका कोई लाइसेंस फिलहाल जारी (illegal hookah bar in varanasi) हो रहा है. इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (PM Modi parliamentary constituency Varanasi) में धड़ल्ले से हुक्काबार चलाए जा रहे हैं. ऐसे में हुक्काबारों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को वाराणसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार पर छापामारी कर मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, गुरुवार शाम को कमिश्नरेट पुलिस ने हुक्काबारों की तलाशी ली. एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह की अगुआई में अस्सी, चितईपुर, दुर्गाकुंड आदि इलाकों में फोर्स ने हुक्काबार चेक किया गया. नवलपुर बसहीं में कबाड़ कारोबारी के बेटे हुक्काबार संचालक अजय कुमार गुप्ता की मौत के बाद कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सख्त रुख इख्तियार किया है. देर रात तक कई थानों की फोर्स ने रेस्टोरेंट्स में छापेमारी (raids on restaurants) की.

रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहे थे हुक्काबार
रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहे थे हुक्काबार

इसे भी पढ़ें - अंधविश्वास: झाड़ फूंक में गई मासूम बच्चे की जान

चेतगंज एसएचओ परमहंस गुप्ता ने बताया कि दो हुक्काबार से छापेमारी कर आठ हुक्का और दो संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. हुक्काबार में मौजूद कम उम्र के लड़कों को उनके गार्जियंस की मौजूदगी में हिदायत देकर छोड़ा गया.

रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहे थे हुक्काबार
रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहे थे हुक्काबार

तेलियाबाग स्थित जंगल रेस्टोरेंट से राजा दरवाजा (चौक) निवासी संचालक सुजीत कुमार, भारद्वाजी टोला आदमपुर निवासी अमन पांडेय, और शाद अरशद बदलालपुर शिवपुर को पांच हुक्का के साथ और काशी किचेन रेस्टोरेंट से संचालक तेलियाबाग चर्च कंपाउंड निवासी अभय सिंह को तीन हुक्का के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह सभी रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार का संचालन कर रहे थे.

वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई और मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.