वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थिएटर ग्राउंड में एक अजीब ही नजारा देखने को मिला. अक्सर हमने पुलिसवालों को अपराधियों को पकड़ते हुए देखा होगा, लेकिन यहां का नजारा कुछ अलग था. 36 वाहिनी पीएसी और 34 वाहिनी पीएसी में पूर्वी जोन हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
क्या है पूरा मामला-
- चार दिवसीय पूर्वी जोन हॉकी प्रतियोगिता का रविवार को समापन किया गया.
- मुकाबला 34वीं वाहिनी पीएसी रामनगर और 35वीं वाहिनी पीएसी भुल्लापुर के बीच खेला गया था.
- पूरे प्रतियोगिता में जवानों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.
- पीएससी के जवानों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया और एक दूसरे को गोल करने से रोका.
यह इंटर बटालियन प्रतियोगीता है. इसमें जो बटालियन जीतेगा वह स्टेट लेवल के लिए आगे जाएगा.
-विनोद कुमार मिश्रा, कमांडेंट 34 वाहिनी पीएसी