ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ मंदिर में हिंदू दल ने लगाया चेतावनी पोस्टर, कहा- इसे न बनाए कपल प्वाइंट - काशी विश्वनाथ मंदिर में चेतावनी पोस्टर

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में हिंदूवादी संगठन ने एक चेतावनी पोस्टर लगा दिया, जिसको लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन से हिंदूवादी संगठनों का विवाद हो गया. पोस्टर लगाए जाने का वीडियो वायरल होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पोस्टर फड़वा दिया.

Hinduist organization put up warning poster
Hinduist organization put up warning poster
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 1:30 PM IST

पोस्टर लगाकर मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने की मांग की गई.

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय बुधवार को हड़कंप मच गया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मौजूद विश्वनाथ मंदिर परिसर में हिंदूवादी संगठन ने एक चेतावनी पोस्टर लगा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. इसमें यूपी के अलग-अलग मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने की अपील की गई. वहीं, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पवित्रता का मर्यादा बनाए रखने को लेकर के हिंदूवादी संगठन ने पोस्टर चस्पा किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पोस्टर फड़वाकर हटवा दिया.

गौरतलब है कि बुधवार को हिंदूवादी संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्रक सौंप करके विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की अपील की. साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर को कपल्स पॉइंट न बनाने की भी बात कही. उन्होंने बकायदा यह चेतावनी दी कि परिसर में सनातनी वस्त्र पहन कर लोग मर्यादा के साथ ही प्रवेश करें. बुधवार को तड़के हिंदूवादी दल के अलग-अलग कार्यकर्ताओं ने मंदिर के अंदर प्रवेश अलग-अलग दीवारों पर चेतावनी पोस्टर चस्पा कर दिया.

पोस्टर में लिखा येः चस्पा किया गए पोस्टर में हिंदूवादी संगठन ने लिखा, 'यह धार्मिक मंदिर आस्था का केंद्र है. कोई कपल प्वाइंट नहीं. युवक युवतियां मंदिर की पवित्रता और धार्मिक मर्यादा का ध्यान रखें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.' इस बारे में हिंदू दल के नेता रौशन पांडे ने बताया 'बीएचयू विश्वनाथ मंदिर लगातार कपल प्वाइंट बनता जा रहा है. कई आपत्तिजनक वीडियो यहां से वायरल हो रहे हैं. 2 दिन पहले बीएचयू प्रशासन को पत्रक देकर के चेतावनी पोस्टर लगाने का आग्रह किया गया था. लेकिन, प्रशासन की ओर से कोई पोस्टर नहीं लगाया गया. इस बाबत हमने स्वयं यह कदम उठाया है.'

विश्वविद्यालय प्रशासन ने हिंदू दल को दी चेतावनीः गौरतलब है कि पोस्टर चस्पा करने के दौरान हिंदू दल के नेता और बीएचयू सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. इसके बावजूद हिंदूवादी संगठन ने पोस्टर चस्पा कर दिया. हालांकि जैसे ही इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को हुई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में परिसर में मौजूद सभी पोस्टर को हटवा दिया है.

परिसर में लगे सभी पोस्टर हटेः इस बारे में प्रोफेसर विनय पांडे ने कहा कि परिसर में लगे सभी पोस्टर को हटवा दिया गया है. इस तरह की की कोई भी चेतावनी मंदिर में आने वाले लोगों को नहीं दी गई है. इसके साथ ही हिंदू दल के नेताओं को यह चेतावनी दी गई है कि वह इस तरीके का कृत्य ना करें. यदि, वह पुनः इस तरीके का कृत्य करते हैं, तो उनके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

देर रात बीएचयू में हुई पत्थरबाजीः वहीं, देर रात बीएचयू के बिरला सी और राजाराम छात्रावास के छात्रों के बीच जमकर बवाल हुआ. बवाल के दौरान ईट पत्थर भी चले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, हालांकि छात्र नहीं माने और तनाव के माहौल को देखते हुए कैंपस में पुलिस अलर्ट मोड पर तैनात है. बताया जा रहा है कि राजा राम हॉस्टल के एक छात्र और बिरला सी हॉस्टल के छात्रों में मारपीट हुई थी. इसके बाद मामला लगातार बढ़ता गया और देखते ही देखते दोनों हॉस्टल के बीच में बवाल शुरू हो गया. इस बारे में एसीपी भेलूपुर ने कहा कि छात्रों को समझाने की कोशिश की गई है. फिलहाल मामला शांत है. सुरक्षा के बाबत पुलिस बल मौके पर तैनात है.

ये भी पढ़ेंः कोर्ट में शंकराचार्य के शिष्य ने दाखिल की नई याचिका, ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग की पूजा की तत्काल मांग

Last Updated : Aug 3, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.