ETV Bharat / state

काशी में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मुस्लिम भाइयों ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल - काशी में कांवड़ियों का स्वागत

आज सावन का अंतिम सोमवार है. इस पवित्र मौके पर लोग अपने-अपने तरीकों से कांवड़ियों का स्वागत कर रहे हैं. इसी कड़ी में काशी में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिशाल देखने को मिली है. यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया है.

Etv Bharat
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए मुस्लिम समाज के लोग
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 11:55 AM IST

वाराणसी: सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर काशी में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाईचारे की मिशाल पेश की है. मुस्लिन समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवरात्रि हो दुर्गा पूजा, वो हमेशा हिंदू भाइयों के लिए डटे रहते हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए भी लोगों से अपील की है.

दरअसल, धर्म की नगरी काशी को हमेशा हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के रूप में जाना जाता है. यहां गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल देखने को मिलती है. हिंदू त्योहारों में मुस्लिम समाज के लोगों की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है. वहीं मुस्लिम समाज के त्योहारों में हिंदू समाज के लोग भी हिस्सा लेते हैं. इन सब के बीच आज सावन के अंतिम सोमवार पर गोदौलिया चौराहे पर कतारबद्ध होकर दर्शन के लिए जा रहे कांवड़ियों और शिवभक्तों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा की. इस दौरान उन्होंने हाथों में तिरंगा थाम कर देश को एकजुट होने का संदेश दिया.

कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए मुस्लिम समाज के लोग

यह भी पढ़ें- एकता की मिसालः मुस्लिम समाज ने की कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा, देखें video

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना था कि वो शिवरात्रि हो दुर्गा पूजा, हर त्यौहार में हिंदू भाइयों के लिए जी जान से जुटे रहते हैं और उनका स्वागत करते हैं. हर वर्ष की तरह इस बार भी वो कांवड़ियों और शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष मना रहा है, इसलिए उन्होंने हाथों में तिरंगा थामा है. इस दौरान लोगों को तिरंगा भेंट करके हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील भी की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर काशी में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाईचारे की मिशाल पेश की है. मुस्लिन समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवरात्रि हो दुर्गा पूजा, वो हमेशा हिंदू भाइयों के लिए डटे रहते हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए भी लोगों से अपील की है.

दरअसल, धर्म की नगरी काशी को हमेशा हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के रूप में जाना जाता है. यहां गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल देखने को मिलती है. हिंदू त्योहारों में मुस्लिम समाज के लोगों की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है. वहीं मुस्लिम समाज के त्योहारों में हिंदू समाज के लोग भी हिस्सा लेते हैं. इन सब के बीच आज सावन के अंतिम सोमवार पर गोदौलिया चौराहे पर कतारबद्ध होकर दर्शन के लिए जा रहे कांवड़ियों और शिवभक्तों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा की. इस दौरान उन्होंने हाथों में तिरंगा थाम कर देश को एकजुट होने का संदेश दिया.

कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए मुस्लिम समाज के लोग

यह भी पढ़ें- एकता की मिसालः मुस्लिम समाज ने की कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा, देखें video

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना था कि वो शिवरात्रि हो दुर्गा पूजा, हर त्यौहार में हिंदू भाइयों के लिए जी जान से जुटे रहते हैं और उनका स्वागत करते हैं. हर वर्ष की तरह इस बार भी वो कांवड़ियों और शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष मना रहा है, इसलिए उन्होंने हाथों में तिरंगा थामा है. इस दौरान लोगों को तिरंगा भेंट करके हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील भी की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.