ETV Bharat / state

मोबाइल से बुक होगा पार्किंग स्पेस, बनारस में बनाई जा रही हैं तीन हाई-फाई पार्किंग

विदेशों और मैट्रो सिटीज की तर्ज पर बनारस में पार्किंग की समस्या का समाधान करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए एक पार्किंग शुरू हो चुकी है और तीन पार्किंग जिनमें बेनियाबाग टाउन हाल और सर्किट हाउस पर अलग-अलग पार्किंग का निर्माण तेजी से चल रहा है.बेनियाबाग पार्क में पार्किंग कुल 16500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बननी है. जिसमें 470 चार पहिया और 130 दो पहिया वाहनों को खड़ा करने की क्षमता होगी.

बदल रहा बनारस.
बदल रहा बनारस.
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 10:36 PM IST

वाराणसी: भगवान शंकर की नगरी को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत बहुत से काम हो रहे हैं, लेकिन इन सबमें सबसे महत्वपूर्ण है बनारस के ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए बनाई जा रही स्मार्ट पार्किंग. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर तीन मंजिला टू व्हीलर पार्किंग की शुरुआत की थी. इस पार्किंग की शुरुआत के बाद शहर में दोपहिया वाहनों की पार्किंग की समस्या बहुत हद तक सॉल्व हुई है, लेकिन अभी भी फोर व्हीलर पार्किंग की समस्या जस की तस है. इसके लिए जल्द ही बनारस में तीन नए पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, जो हाईटेक होंगें. ये पार्किंग स्थल हाई-फाई सुविधाओं से लैस भी होंगे. इस पार्किंग में आप अपने मोबाइल फोन के जरिए पार्किंग की उपलब्धता और इसकी बुकिंग भी करवा सकेंगे. इतना ही नहीं शहर में या तीन ऐसी पार्किंग होंगी. जिसमें ऊपर पार्क और प्लेग्राउंड होगा और नीचे गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा होगी.

तीन हाई-फाई पार्किंगों का हो रहा निर्माण.
बन रही हैं तीन पार्किंग
दरअसल, विदेशों और मैट्रो सिटीज की तर्ज पर बनारस में पार्किंग की समस्या का समाधान करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए एक पार्किंग शुरू हो चुकी है और तीन पार्किंग जिनमें बेनियाबाग टाउन हाल और सर्किट हाउस पर अलग-अलग पार्किंग का निर्माण तेजी से चल रहा है.बेनियाबाग पार्क में पार्किंग कुल 16500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बननी है. जिसमें 470 चार पहिया और 130 दो पहिया वाहनों को खड़ा करने की क्षमता होगी. साथ ही इसके ऊपर पार्क फुटबाल ग्राउंड, एम्यूजमेंट एरिया, ओपेन जिम, योग गार्डन आदि से लैस होगा. जिसमें बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियां होंगी. पार्किंग का काम पूर्ण होने के बाद शहर में लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी. भूमिगत पार्किंग का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
हाई-फाई पार्किंग का हो रहा निर्माण.
हाई-फाई पार्किंग का हो रहा निर्माण.

सर्किट हाउस के पास यह पार्किंग खास
23.31 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस पार्किंग का काम इस साल पूरा हो जाएगा. वहीं सर्किट हाउस में बनने वाली अंडर ग्राउंड मल्टीलेवल पार्किंग का काम भी जारी है. लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन इस पार्किंग का निर्माण छह मार्च 2019 को शुरू हुआ था, इसे मार्च 2021 तक इस कार्य को पूर्ण करना था, लेकिन कोरोना के कारण बीच में काम बंद हुआ. जिसके कारण अब यह काम अक्टूबर तक पूर्ण हो जाएगा. यहां अंडर ग्राउंट मल्टी लेवल पार्किंग में दो अपर और लोवर लो बेसमेंट का निर्माण हो रहा है. लोवर बेसमेंट में एक साथ कुल 63 कार और 60 से अधिक मोटरसाइकिल खड़ी होंगी. इसके साथ ही ही अपर बेसमेंट में पचास कार व 26 से अधिक मोटरसाइकिल खड़ी होंगी. इस पार्किंग की क्षमता कुल 204 वाहन की है.

जाम से मिलेगी निजात.
जाम से मिलेगी निजात.
शहर के बीच में होगी टाउनहॉल पार्किंग
वहीं टाउनहॉल में 23.31 करोड़ रुपये की लागत से बन रही पार्किंग का 30 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. इसके बनने से मणिकर्णिका घाट पर शवदाह के लिए आने वाले यात्रियों के वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इन सभी पार्किंगों को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इस पार्किंग में लिफ्ट से लेकर अन्य सुविधाएं तो होंगी ही साथ ही साथ इसका एप भी डेवलप किया जा रहा है. इस ऐप की मदद से आप तीनों पार्किंग में कार की पार्किंग की उपलब्धता की जानकारी कहीं भी बैठ कर ले सकेंगे. यहां पहुंचने के बाद पहले से ही पार्किंग बुक करा कर गाड़ी यहां पर लगा सकेंगे. जिससे पार्किंग की जगह की परेशानी और वेटिंग की झंझट से मुक्ति मिलेगी.



इसे भी पढ़ें- डिजिटल भारत की डिजिटल कहानी लिखेगा UP का पहला सरकारी स्मार्ट स्कूल, पीएम करेंगे उद्घाटन

वाराणसी: भगवान शंकर की नगरी को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत बहुत से काम हो रहे हैं, लेकिन इन सबमें सबसे महत्वपूर्ण है बनारस के ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए बनाई जा रही स्मार्ट पार्किंग. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर तीन मंजिला टू व्हीलर पार्किंग की शुरुआत की थी. इस पार्किंग की शुरुआत के बाद शहर में दोपहिया वाहनों की पार्किंग की समस्या बहुत हद तक सॉल्व हुई है, लेकिन अभी भी फोर व्हीलर पार्किंग की समस्या जस की तस है. इसके लिए जल्द ही बनारस में तीन नए पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, जो हाईटेक होंगें. ये पार्किंग स्थल हाई-फाई सुविधाओं से लैस भी होंगे. इस पार्किंग में आप अपने मोबाइल फोन के जरिए पार्किंग की उपलब्धता और इसकी बुकिंग भी करवा सकेंगे. इतना ही नहीं शहर में या तीन ऐसी पार्किंग होंगी. जिसमें ऊपर पार्क और प्लेग्राउंड होगा और नीचे गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा होगी.

तीन हाई-फाई पार्किंगों का हो रहा निर्माण.
बन रही हैं तीन पार्किंग
दरअसल, विदेशों और मैट्रो सिटीज की तर्ज पर बनारस में पार्किंग की समस्या का समाधान करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए एक पार्किंग शुरू हो चुकी है और तीन पार्किंग जिनमें बेनियाबाग टाउन हाल और सर्किट हाउस पर अलग-अलग पार्किंग का निर्माण तेजी से चल रहा है.बेनियाबाग पार्क में पार्किंग कुल 16500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बननी है. जिसमें 470 चार पहिया और 130 दो पहिया वाहनों को खड़ा करने की क्षमता होगी. साथ ही इसके ऊपर पार्क फुटबाल ग्राउंड, एम्यूजमेंट एरिया, ओपेन जिम, योग गार्डन आदि से लैस होगा. जिसमें बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियां होंगी. पार्किंग का काम पूर्ण होने के बाद शहर में लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी. भूमिगत पार्किंग का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
हाई-फाई पार्किंग का हो रहा निर्माण.
हाई-फाई पार्किंग का हो रहा निर्माण.

सर्किट हाउस के पास यह पार्किंग खास
23.31 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस पार्किंग का काम इस साल पूरा हो जाएगा. वहीं सर्किट हाउस में बनने वाली अंडर ग्राउंड मल्टीलेवल पार्किंग का काम भी जारी है. लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन इस पार्किंग का निर्माण छह मार्च 2019 को शुरू हुआ था, इसे मार्च 2021 तक इस कार्य को पूर्ण करना था, लेकिन कोरोना के कारण बीच में काम बंद हुआ. जिसके कारण अब यह काम अक्टूबर तक पूर्ण हो जाएगा. यहां अंडर ग्राउंट मल्टी लेवल पार्किंग में दो अपर और लोवर लो बेसमेंट का निर्माण हो रहा है. लोवर बेसमेंट में एक साथ कुल 63 कार और 60 से अधिक मोटरसाइकिल खड़ी होंगी. इसके साथ ही ही अपर बेसमेंट में पचास कार व 26 से अधिक मोटरसाइकिल खड़ी होंगी. इस पार्किंग की क्षमता कुल 204 वाहन की है.

जाम से मिलेगी निजात.
जाम से मिलेगी निजात.
शहर के बीच में होगी टाउनहॉल पार्किंग
वहीं टाउनहॉल में 23.31 करोड़ रुपये की लागत से बन रही पार्किंग का 30 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. इसके बनने से मणिकर्णिका घाट पर शवदाह के लिए आने वाले यात्रियों के वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इन सभी पार्किंगों को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इस पार्किंग में लिफ्ट से लेकर अन्य सुविधाएं तो होंगी ही साथ ही साथ इसका एप भी डेवलप किया जा रहा है. इस ऐप की मदद से आप तीनों पार्किंग में कार की पार्किंग की उपलब्धता की जानकारी कहीं भी बैठ कर ले सकेंगे. यहां पहुंचने के बाद पहले से ही पार्किंग बुक करा कर गाड़ी यहां पर लगा सकेंगे. जिससे पार्किंग की जगह की परेशानी और वेटिंग की झंझट से मुक्ति मिलेगी.



इसे भी पढ़ें- डिजिटल भारत की डिजिटल कहानी लिखेगा UP का पहला सरकारी स्मार्ट स्कूल, पीएम करेंगे उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.