वाराणसी: भगवान शंकर की नगरी को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत बहुत से काम हो रहे हैं, लेकिन इन सबमें सबसे महत्वपूर्ण है बनारस के ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए बनाई जा रही स्मार्ट पार्किंग. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर तीन मंजिला टू व्हीलर पार्किंग की शुरुआत की थी. इस पार्किंग की शुरुआत के बाद शहर में दोपहिया वाहनों की पार्किंग की समस्या बहुत हद तक सॉल्व हुई है, लेकिन अभी भी फोर व्हीलर पार्किंग की समस्या जस की तस है. इसके लिए जल्द ही बनारस में तीन नए पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, जो हाईटेक होंगें. ये पार्किंग स्थल हाई-फाई सुविधाओं से लैस भी होंगे. इस पार्किंग में आप अपने मोबाइल फोन के जरिए पार्किंग की उपलब्धता और इसकी बुकिंग भी करवा सकेंगे. इतना ही नहीं शहर में या तीन ऐसी पार्किंग होंगी. जिसमें ऊपर पार्क और प्लेग्राउंड होगा और नीचे गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा होगी.
सर्किट हाउस के पास यह पार्किंग खास
23.31 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस पार्किंग का काम इस साल पूरा हो जाएगा. वहीं सर्किट हाउस में बनने वाली अंडर ग्राउंड मल्टीलेवल पार्किंग का काम भी जारी है. लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन इस पार्किंग का निर्माण छह मार्च 2019 को शुरू हुआ था, इसे मार्च 2021 तक इस कार्य को पूर्ण करना था, लेकिन कोरोना के कारण बीच में काम बंद हुआ. जिसके कारण अब यह काम अक्टूबर तक पूर्ण हो जाएगा. यहां अंडर ग्राउंट मल्टी लेवल पार्किंग में दो अपर और लोवर लो बेसमेंट का निर्माण हो रहा है. लोवर बेसमेंट में एक साथ कुल 63 कार और 60 से अधिक मोटरसाइकिल खड़ी होंगी. इसके साथ ही ही अपर बेसमेंट में पचास कार व 26 से अधिक मोटरसाइकिल खड़ी होंगी. इस पार्किंग की क्षमता कुल 204 वाहन की है.
इसे भी पढ़ें- डिजिटल भारत की डिजिटल कहानी लिखेगा UP का पहला सरकारी स्मार्ट स्कूल, पीएम करेंगे उद्घाटन