हापुड़ : जिले के कैंट थाना के अंतर्गत रोडवेज परिसर में चेकिंग चल रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को रोडवेज कैंटीन के पास है एक संदिग्ध व्यक्ति के मौजूद होने की सूचना मिली. . जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. अभियुक्त के पकड़े जाने के बाद जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके बैग से 1 किलो 94 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
बरमाद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ आंकी जा रही है. वहीं पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह हेरोइन वह गोसाईगंज से लेकर आ रहा था और सोनभद्र से आने वाले एक व्यक्ति को यह बैग देना था.
पुलिस के हाथ लगी तीन करोड़ की हेरोइन-
- मामला जिले के कैंट थाना का है.
- रोडवेज परिसर में चेकिंग चल रही थी.
- चेकिंग के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति के पास कुछ संदिग्ध सामान वस्तु होने की सूचना मिली.
- पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.
- तलाशी के दौरान उसके बैग से 1 किलो 94 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
- हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ आंकी जा रही है.
- पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह हेरोइन वह गोसाईगंज से लेकर आ रहा था.
सिगरा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जिसमें चौकी इंचार्ज प्रमुख रुप से थे. जनपद में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग और घटना को देखते हुए जब उन्होंने चेकिंग के लिए कहा तो सिगरा थाना अंतर्गत चेकिंग शुरू की गई. इस चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पर संदेह होने के बाद उसे रुकने को कहा गया तो वह रुका नहीं भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़कर जब तलाशी ली तो उसके पास से तीन करोड़ का हेरोइन बरामद हुआ है और पुलिस ने तुरंत ही पूछताछ जारी की और बताए गए जगह पर दबिश जारी है.
-दिनेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक