वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातत्व सर्वेक्षण को लेकर लंबित मुकदमे में शुक्रवार को जिला अदालत में सुनवाई हुई. वादी पक्ष की ओर से भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा ज्ञानवापी परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने की अपील की गई. इस मामले में एक बार फिर सुनवाई टल गई और कोर्ट ने अगली तारीख 18 मार्च सुनवाई की मुकर्रर की है.
सुनवाई के बाद ज्ञानवापी-विश्वनाथ मंदिर परिसर के विवाद को लेकर लंबित मुकदमे में अदालत ने अगली तारीख 18 मार्च मुकर्रर की है. मुकदमे की सुनवाई सिविल जज (सीनियर डिवीजन-फास्ट ट्रैक) आशुतोष तिवारी की अदालत में चल रही है.
इसे भी पढ़ें: मंदिर में जाना अनिवार्य! नहीं तो भगवान शिव ऐसे भी करा सकते हैं दर्शन, वीडियो वायरल
भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा ज्ञानवापी परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने की अपील पर वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी के बहस को जारी रखते हुए उक्त तिथि मुकर्रर की. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान प्रतिवादी पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका लंबित होने का हवाला देकर सुनवाई को स्थगित करने की सिविल जज से अपील की थी, जिस पर कोर्ट में हाईकोर्ट के इस आदेश की कॉपी कोर्ट में सबमिट करने के लिए कहा था, लेकिन वादी पक्ष की तरफ से ऐसा नहीं किया गया, जिसके बाद यह अपील खारिज हो गई.