वाराणसी: बनारस में एक बार फिर से लगातार बढ़ते मामले में चिंताजनक तस्वीर बना दी है. कोरोना के आंकड़े दिनो-दिन बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी और स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर के सक्रिय हो गया है. बढ़ते हुए मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पिछले सभी सुविधाओं को सक्रिय करते हुए अपनी रैपिड टीम को भी सक्रिय दिया है. साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर जांच की सुविधाओं को बढ़ा दिया गया है.
बता दें कि बनारस में पिछले 10 दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. एक्टिव केसों की संख्या 91 हो गई है. प्रत्येक दिन लगभग 10 के करीब नए मरीज आ रहे हैं. हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि सभी मरीज अभी घर पर ही आइसोलेट होकर अपना इलाज करा रहे. लेकिन बढ़ते हुए मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कहीं से भी कोताही नहीं कर रहा है. इसी के चलते दीनदयाल हॉस्पिटल से लेकर मंडलीय अस्पताल और बीएचयू सभी को एक्टिव मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें- काशी में दिव्यांगजन उत्थान के लिए शिविर का आयोजन, कोरोना योद्धाओं का भी हुआ सम्मान
वहीं, सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि लगातार बढ़ते हुए मामले को देखते हुए नए वेरिएंट के प्रभाव से लोगों को संरक्षित रखने के लिए एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर जांच की संख्या बढ़ा दी गई है. सभी टीमों को एक्टिव कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच की जाए. साथ ही बाहर से आने जाने वाले लोगों की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है, जिससे वाराणसी जनपद को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संरक्षित रखा जा सके. उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग भी शुरू हो गयी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप