ETV Bharat / state

भारतेंदु की बगिया हरिश्चंद्र कॉलेज के आंगन से सदन तक पहुंचने वाले आशुतोष तीसरे छात्रनेता - वाराणसी समाचार

भारतेंदु की बगिया हरिश्चंद्र कॉलेज से छात्र संघ की राजनीति से शुरुआत करके सदन तक पहुंचने वाले वाराणसी स्नातक खंड के नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा तीसरे छात्र नेता है. इससे पहले स्वतंत्र राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल व डॉक्टर नीलकंठ तिवारी हरिश्चंद्र कॉलेज के ही छात्र रहे हैं.

harishchandra college alumni ashutosh won mlc election
वाराणसी में समर्थकों के साथ नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा.
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:09 AM IST

वाराणसीः विधान परिषद की स्नातक कोटे की सीट पर लगभग 41 घंटे की मतगणना के बाद भाजपा के दिग्गज नेता केदारनाथ सिंह को पराजय करने वाले नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा भारतेंदु की बगिया हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के आंगन से सदन तक पहुंचने वाले तीसरे छात्र नेता बन गए. इसके पहले स्वतंत्र राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल व डॉक्टर नीलकंठ तिवारी भी हरिश्चंद्र कॉलेज के छात्र है. खासबात यह है कि तीनों नेताओं ने हरिशचंद्र कॉलेज से विधि स्नातक हैं.

varanasi mlc ashutosh sinha
नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा.
2006 में आशुतोष रहे छात्र संघ उपाध्यक्षछात्र संघ से राजनीति की शुरुआत करने वाले वाराणसी स्नातक खंड के नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा हरिश्चंद्र कॉलेज से वर्ष 2006 में छात्र संघ उपाध्यक्ष रहे. इस दौरान आशुतोष सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीब पहुंचे थे. छात्र राजनीति से सक्रिय आशुतोष ने पार्टी राजनीति की शुरुआत समाजवादी छात्र सभा से की थी.सपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी बधाईसन 2001 में हरिश्चंद्र कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष और समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा को बधाई दी. जायसवाल ने बधाई देते हुए कहा कि पीएम के गढ़ में स्नातक और शिक्षकों कोटे की सीट पर सपा की बड़ी जीत हुई है. इस चुनाव को प्रभावित करने की भरपूर कोशिश की गई. चुनाव के ठीक एक दिन पहले पीएम का वाराणसी आना और सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जाना, यह सभी ने देखा.

दो पुत्रों में सबसे छोटे आशुतोष
मौलवीबाग के मूल निवासी रमेश चंद्र सिन्हा के दो पुत्रों में आशुतोष छोटे हैं. आशुतोष के बड़े भाई विशाल सिन्हा बेंगलुरु में सर्विस करते हैं. दोनों भाइयों की इंटर तक की शिक्षा दीक्षा मध्यप्रदेश के शहडोल से हुई. आशुतोष की शादी पंचायत सैयद राजा के निवासी शरदचंद्र श्रीवास्तव की पुत्री तनु श्रीवास्तव से 24 नवंबर 2017 को हुई थी. आशुतोष की पत्नी वाराणसी में स्थिति डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.b

वाराणसीः विधान परिषद की स्नातक कोटे की सीट पर लगभग 41 घंटे की मतगणना के बाद भाजपा के दिग्गज नेता केदारनाथ सिंह को पराजय करने वाले नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा भारतेंदु की बगिया हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के आंगन से सदन तक पहुंचने वाले तीसरे छात्र नेता बन गए. इसके पहले स्वतंत्र राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल व डॉक्टर नीलकंठ तिवारी भी हरिश्चंद्र कॉलेज के छात्र है. खासबात यह है कि तीनों नेताओं ने हरिशचंद्र कॉलेज से विधि स्नातक हैं.

varanasi mlc ashutosh sinha
नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा.
2006 में आशुतोष रहे छात्र संघ उपाध्यक्षछात्र संघ से राजनीति की शुरुआत करने वाले वाराणसी स्नातक खंड के नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा हरिश्चंद्र कॉलेज से वर्ष 2006 में छात्र संघ उपाध्यक्ष रहे. इस दौरान आशुतोष सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीब पहुंचे थे. छात्र राजनीति से सक्रिय आशुतोष ने पार्टी राजनीति की शुरुआत समाजवादी छात्र सभा से की थी.सपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी बधाईसन 2001 में हरिश्चंद्र कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष और समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा को बधाई दी. जायसवाल ने बधाई देते हुए कहा कि पीएम के गढ़ में स्नातक और शिक्षकों कोटे की सीट पर सपा की बड़ी जीत हुई है. इस चुनाव को प्रभावित करने की भरपूर कोशिश की गई. चुनाव के ठीक एक दिन पहले पीएम का वाराणसी आना और सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जाना, यह सभी ने देखा.

दो पुत्रों में सबसे छोटे आशुतोष
मौलवीबाग के मूल निवासी रमेश चंद्र सिन्हा के दो पुत्रों में आशुतोष छोटे हैं. आशुतोष के बड़े भाई विशाल सिन्हा बेंगलुरु में सर्विस करते हैं. दोनों भाइयों की इंटर तक की शिक्षा दीक्षा मध्यप्रदेश के शहडोल से हुई. आशुतोष की शादी पंचायत सैयद राजा के निवासी शरदचंद्र श्रीवास्तव की पुत्री तनु श्रीवास्तव से 24 नवंबर 2017 को हुई थी. आशुतोष की पत्नी वाराणसी में स्थिति डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.b

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.