वाराणसीः विधान परिषद की स्नातक कोटे की सीट पर लगभग 41 घंटे की मतगणना के बाद भाजपा के दिग्गज नेता केदारनाथ सिंह को पराजय करने वाले नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा भारतेंदु की बगिया हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के आंगन से सदन तक पहुंचने वाले तीसरे छात्र नेता बन गए. इसके पहले स्वतंत्र राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल व डॉक्टर नीलकंठ तिवारी भी हरिश्चंद्र कॉलेज के छात्र है. खासबात यह है कि तीनों नेताओं ने हरिशचंद्र कॉलेज से विधि स्नातक हैं.
दो पुत्रों में सबसे छोटे आशुतोष
मौलवीबाग के मूल निवासी रमेश चंद्र सिन्हा के दो पुत्रों में आशुतोष छोटे हैं. आशुतोष के बड़े भाई विशाल सिन्हा बेंगलुरु में सर्विस करते हैं. दोनों भाइयों की इंटर तक की शिक्षा दीक्षा मध्यप्रदेश के शहडोल से हुई. आशुतोष की शादी पंचायत सैयद राजा के निवासी शरदचंद्र श्रीवास्तव की पुत्री तनु श्रीवास्तव से 24 नवंबर 2017 को हुई थी. आशुतोष की पत्नी वाराणसी में स्थिति डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.b