वाराणसी: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू हो गया है. लेकिन, बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया है. इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के लोग अपनी-अपनी टीम की जीत के दुआएं और पूजा-पाठ कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को छितूपुर स्थित प्रसिद्ध नागा बाबा मंदिर में क्रिकेट खिलाड़ियों ने अनुष्ठान का आयोजन किया. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों ने मिलकर मंदिर में 101 बार श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके साथ ही खेल प्रेमियों ने भारतीय टीम की बेहतरीन जीत के लिए प्रार्थना की.
क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नि:शुल्क सोनकर क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा प्रार्थना की गई है. आज 101 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है. यहां पर कई छोटे-छोटे खिलाड़ी आए हुए थे. हॉस्टल और स्पोर्ट्स कॉलेज के सभी क्रिकेटर्स यहां पर आए हुए हैं. ये सभी भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. खिलाड़ियों ने कहा कि हम सभी ने प्रार्थना की कि भारत एक बार फिर से ऐतिहासिक जीत हासिल करे. जैसे हमेशा से भारत ने पाकिस्तान को पटखनी देने का काम किया है. एक बार फिर यही खेल दोहराता हुआ देखने को मिले.
बता दें कि एशिया कप-2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला मैच दोपहर तीन बजे पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, 2:30 बजे मैच का टॉस किया गया. एशिया कप में भारत की तरफ से रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम कप्तान हैं. आंकड़ों की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक 132 वनडे मैच के मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें से भारत 55 मैच जीत सका है, जबकि पाकिस्तान ने 73 मैच अपने नाम किए हैं.
प्रयागराज में जीत के लिए हवन: भारत पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाह टिकी हुई हैं. इसीलिए मैच शुरू होने से पहले संगम नगरी के मंदिरों में क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत के लिए पूजा-पाठ और हवन किए. बहादुरगंज स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से ही क्रिकेट प्रेमियों ने पहुंचकर हवन कर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रार्थना की. इस दौरान सभी के हाथ में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें भी थी. लोगों का कहना है कि भारत की न सिर्फ इस मैच में बल्कि एक बार फिर एशिया कप भारत में आए.
द स्पोर्ट्स हब में खिलाड़ियों ने हिंदुस्तान जीतेगा का नारा लगाया : भारत-पाकिस्तान के पहले मैच के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग इंडिया-इंडिया के साथ भारत माता जय के भी नारे लगा रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के द स्पोर्ट्स हब में प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने तो पूरे जोश के साथ कह दिया कि इस मैच में हिंदुस्तान जीतेगा. खिलाड़ियों ने बकायादा हाथों में तिरंगा लेकर नारे लगाए. वहीं, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कुछ देर में द स्पोर्ट्स हब आएंगे. वह यहां पर इकोनॉमीक वीकर सेक्शन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों से सीधा संवाद करेंगे. इसके अलावा शहर के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें: India vs Pakistan के महामुकाबले में नहीं होगी टेंशन, मैच रद्द होने के केवल 10 फीसदी आसार, जानिए ताजा मौसम की रिपोर्ट