वाराणसी: परिसर में एएसआई सर्वे की कार्यवाही लगातार जारी है. अभी तक 17 दिनों में 105 घंटे तक चली कार्यवाही के बाद एएसआई टीम के लगभग 29 सदस्य अलग-अलग दिशाओं में बंटकर काम कर रहे थे. लेकिन, आज सावन सोमवार वजह से एएसआई की टीम लगभग 11 बजे अंदर दाखिल हुई और 11:15 बजे के आसपास सर्वे की कार्यवाही शुरू हुई. सर्वे की कार्यवाही आज भी जारी है और शाम 5 बजे तक चलेगी.
दरअसल, ज्ञानवापी सर्वे का आज 18 दिन है. ज्ञानवापी सर्वे के दौरान टीम अंदर दाखिल हो चुकी है और सर्वे की कार्यवाही भी शुरू हो गई है. दोपहर लगभग 12:30 बजे सर्वे की कार्यवाही को रोका गया. इसके बाद 2:30 बजे पुनः सर्वे की कार्यवाही शुरू हुई. फिलहाल, एएसआई की टीम इस वक्त पश्चिमी दीवार के साथ ही मुख्य गुंबद के ऊपरी हिस्से की जांच कर रही है. रविवार को टीम ने व्यास जी के तहखाना और उत्तरी तहखाना की जांच की थी. आज भी सर्वे की कार्यवाही मुख्य दो बिंदुओं पर आगे बढ़ाई जा रही है. अब तक की कार्यवाही में टीम ने 3D मैपिंग का काम आगे बढ़ाया है और आज रडार तकनीक का प्रयोग करके टीम जांच कर रही है.
दरसअल, वाराणसी जिला कोर्ट ने 21 जुलाई को इस मामले में सर्वे का आदेश जारी किया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी. हालांकि, हाईकोर्ट के आदेश के बाद 4 अगस्त से सर्वे की कार्यवाही शुरू हुई, जो अनवरत 18 दिनों से जा रही है. कार्यवाही के दौरान अंदर क्या मिला, कैसे मिला और क्या कार्यवाही चल रही है. इस संदर्भ में कोई भी बयान जारी करने से कोर्ट ने वादी, प्रतिवादी और अन्य लोगों पर रोक लगा रखी है. मीडिया को भी बड़े ही संतुलित तरीके से रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल, सर्वे की कार्यवाही अभी कब तक चलेगी, यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन, 2 सितंबर को कोर्ट में एएसआई टीम को अपनी रिपोर्ट सबमिट करनी है.
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी परिसर सर्वे: कोर्ट के बाहर समझौते के सवाल पर हिंदू पक्ष में दो फाड़, जानिए वजह
यह भी पढ़े: ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्रवाई जारी, कानपुर आईआईटी की टीम रडार तकनीक से कर रही जांच