ETV Bharat / state

ज्ञानवापी परिसर सर्वे: सपा प्रमुख अखिलेश यादव और ओवैसी के बयान मामले में हुई सुनवाई, जानिए कोर्ट ने क्या कहा - ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला

ज्ञानवापी सर्वे के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा आपत्तिजनक बयानबाजी करने के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनी. इसके बाद आपत्तियां दाखिल करने के लिए दोनों को समय दिया. अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 9:32 PM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग को लेकर की गई बयानबाजी और उसके आसपास गंदगी फैलाए जाने के मामले में सीनियर एडवोकेट हरिशंकर पांडेय की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, एआईएमआईएम के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी सहित मस्जिद कमेटी व अन्य लोगों के खिलाफ दी गई याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं. इसके बाद अब कोर्ट ने आपत्तियां दाखिल करने के लिए वक्त देते हुए अगली सुनवाई के लिए 4 सितंबर की तारीख निर्धारित की है.

ज्ञानवापी सर्वे के दौरान वजूस्थल के पास मिले कथित शिवलिंग के इर्द गिर्द थूकने, गंदगी फैलाने, सपा प्रमुख अखिलेश यादव व सांसद असुद्दीन ओवैसी द्वारा आपत्तिजनक बयानबाजी और मुश्लिमों द्वारा नारेबाजी के मामले में दाखिल निगरानी याचिका में विपक्षी पक्षकार के जरिए अधिवक्ता कोर्ट में हाजिर हुए. अदालत ने सभी को आपत्ति दाखिल करने के लिए समय दिया है.

अदालत में यह निगरानी याचिका रामेश्वर निवासी अधिवक्ता हरिशंकर पाण्डेय ने दाखिल की थी. इसमें अखिलेश यादव, ओवैसी बंधु और शहर काजी व मौलवी सहित कई अन्य पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की थी. वहीं, दूसरी ओर श्रृंगार गौरी मामले में परिसर में मिले धार्मिक चिह्नों और अवशेष को सुरक्षित व संरक्षित करने को लेकर वादिनी राखी सिंह की तरफ से दिए गए आवेदन पर गुरुवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई होनी है. इसके अलावा पूर्णाम्बा और शरदम्बा देवी की ओर से पूजा-पाठ, दर्शन के लिए दाखिल वाद की सुनवाई श्रृंगार गौरी मूल वाद के साथ किए जाने के आवेदन पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत से जिला जज ने पत्रावली तलब की है. इस पर 22 अगस्त को सुनवाई होनी है.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी में ASI का सर्वे जारी, कोर्ट के बाहर समझौते की पेशकश पर मस्जिद पक्ष ने कहीं यह बात

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग को लेकर की गई बयानबाजी और उसके आसपास गंदगी फैलाए जाने के मामले में सीनियर एडवोकेट हरिशंकर पांडेय की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, एआईएमआईएम के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी सहित मस्जिद कमेटी व अन्य लोगों के खिलाफ दी गई याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं. इसके बाद अब कोर्ट ने आपत्तियां दाखिल करने के लिए वक्त देते हुए अगली सुनवाई के लिए 4 सितंबर की तारीख निर्धारित की है.

ज्ञानवापी सर्वे के दौरान वजूस्थल के पास मिले कथित शिवलिंग के इर्द गिर्द थूकने, गंदगी फैलाने, सपा प्रमुख अखिलेश यादव व सांसद असुद्दीन ओवैसी द्वारा आपत्तिजनक बयानबाजी और मुश्लिमों द्वारा नारेबाजी के मामले में दाखिल निगरानी याचिका में विपक्षी पक्षकार के जरिए अधिवक्ता कोर्ट में हाजिर हुए. अदालत ने सभी को आपत्ति दाखिल करने के लिए समय दिया है.

अदालत में यह निगरानी याचिका रामेश्वर निवासी अधिवक्ता हरिशंकर पाण्डेय ने दाखिल की थी. इसमें अखिलेश यादव, ओवैसी बंधु और शहर काजी व मौलवी सहित कई अन्य पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की थी. वहीं, दूसरी ओर श्रृंगार गौरी मामले में परिसर में मिले धार्मिक चिह्नों और अवशेष को सुरक्षित व संरक्षित करने को लेकर वादिनी राखी सिंह की तरफ से दिए गए आवेदन पर गुरुवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई होनी है. इसके अलावा पूर्णाम्बा और शरदम्बा देवी की ओर से पूजा-पाठ, दर्शन के लिए दाखिल वाद की सुनवाई श्रृंगार गौरी मूल वाद के साथ किए जाने के आवेदन पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत से जिला जज ने पत्रावली तलब की है. इस पर 22 अगस्त को सुनवाई होनी है.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी में ASI का सर्वे जारी, कोर्ट के बाहर समझौते की पेशकश पर मस्जिद पक्ष ने कहीं यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.