ETV Bharat / state

वाराणसी: किराना मंडी 13 जुलाई तक बंद, पूर्ण लॉकडाउन की मांग - वाराणसी में पूर्ण लॉकडाउन की मांग

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना के चलते कतुआपुरा स्थित किराना मंडी 13 जुलाई तक बंद कर दी गई है. वहीं व्यापारियों ने जिलाधिकारी से वाराणसी में एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन की अपील की है.

grocery market closed in varanasi
वाराणसी में किराना मंडी बंद
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 4:32 PM IST

वाराणसी: जिले में कोरोना संक्रमितों का संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर वाराणसी में कतुआपुरा क्षेत्र की सबसे बड़ी किराना मंड़ी को 13 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही व्यापारियों ने जिलाधिकारी से एक बार फिर से शहर में पूर्ण लॉकडाउन करने की अपील भी की है. व्यापारियों का मानना है कि मंडियों में पूरे पूर्वांचल से लोग आ रहे हैं. इससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

13 जुलाई तक किराना मंडी बंद
शहर की कतुआपूरा मंडी के व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद व्यापार मंडल के लोगों ने बैठक करके 13 जुलाई तक मंडी को बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं किराना मंडी के व्यापारी बहादुर प्रसाद जायसवाल का कहना है कि हम लोगों ने सुरक्षा के तौर पर मंडी को बंद रखने का निर्णय लिया है. ऐसी इसीलिए क्योंकि यह सबसे बड़ी किराना मंडी है. यहां बनारस से ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों के कई व्यापारी आते हैं. इससे संक्रमण के फैलने का खतरा और अधिक है. उन्होंने बताया कि यहां पर लगभग 100 से ज्यादा दुकानें हैं और सभी 13 जुलाई तक के लिए बंद है. जो व्यापारी कोरोना संक्रमित पाया गया है, वह पिछले 10 दिनों से मंडी नहीं आ रहा था. मगर फिर भी व्यापारियों ने एहतियातन मंडी को बंद रखने का निर्णय लिया है.

200 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
वाराणसी में सोमवारको 25 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया था. वहीं मंगलवार सुबह कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 10 दिनों के आंकड़े की बात करें तो 200 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि काफी पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं मिल रही है.

वाराणसी: जिले में कोरोना संक्रमितों का संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर वाराणसी में कतुआपुरा क्षेत्र की सबसे बड़ी किराना मंड़ी को 13 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही व्यापारियों ने जिलाधिकारी से एक बार फिर से शहर में पूर्ण लॉकडाउन करने की अपील भी की है. व्यापारियों का मानना है कि मंडियों में पूरे पूर्वांचल से लोग आ रहे हैं. इससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

13 जुलाई तक किराना मंडी बंद
शहर की कतुआपूरा मंडी के व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद व्यापार मंडल के लोगों ने बैठक करके 13 जुलाई तक मंडी को बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं किराना मंडी के व्यापारी बहादुर प्रसाद जायसवाल का कहना है कि हम लोगों ने सुरक्षा के तौर पर मंडी को बंद रखने का निर्णय लिया है. ऐसी इसीलिए क्योंकि यह सबसे बड़ी किराना मंडी है. यहां बनारस से ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों के कई व्यापारी आते हैं. इससे संक्रमण के फैलने का खतरा और अधिक है. उन्होंने बताया कि यहां पर लगभग 100 से ज्यादा दुकानें हैं और सभी 13 जुलाई तक के लिए बंद है. जो व्यापारी कोरोना संक्रमित पाया गया है, वह पिछले 10 दिनों से मंडी नहीं आ रहा था. मगर फिर भी व्यापारियों ने एहतियातन मंडी को बंद रखने का निर्णय लिया है.

200 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
वाराणसी में सोमवारको 25 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया था. वहीं मंगलवार सुबह कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 10 दिनों के आंकड़े की बात करें तो 200 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि काफी पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.