ETV Bharat / state

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे ग्राम पंचायत भवन

वाराणसी के सभी पंचायत भवनों को आधुनिक तकनीकों से लैस करने की कवायद शुरू हो गई है. इसी के तहत सभी पंचायत भवनों में कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए जाएंगे. सबसे पहले यह सुविधा सेवापुरी ब्लाक के दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत भवनों को मिलेगी, जहां सीएससी का काम भी शुरू कर दिया गया है.

ग्राम पंचायत भवन
ग्राम पंचायत भवन
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 10:26 PM IST

वाराणसी: जिले के सभी पंचायत भवनों को आधुनिक तकनीकों से लैस करने की कवायद शुरू हो गई है. इसी के तहत सभी पंचायत भवनों में कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए जाएंगे. सबसे पहले यह सुविधा सेवापुरी ब्लाक के दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत भवनों को मिलेगी, जहां सीएससी का काम भी शुरू कर दिया गया है.

कॉमन सर्विस सेंटर को वाईफाई से किया जाएगा लैस

बता दें कि पंचायत भवनों को आधुनिक बनाने की कवायद में सर्वप्रथम आदर्श ब्लाक के सभी पंचायतों को वाईफाई से लैस कर सीएससी की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे एक ही जगह पर ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें. इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड बनवाना, खतौनी, वोटर कार्ड बनवाना समेत अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए जा सकेंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन फॉर्म भरने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे युवाओं को दर-दर भटकने की जरूरत नहीं होगी.

सीएम योगी ने पंचायत भवनों को अपडेट कराने का किया था वादा

गौरतलब है कि सीएम योगी ने बीते दिनों पंचायतों के शिलान्यास के दौरान यह वादा किया था कि सभी पंचायत भवनों को आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरीके से लैस किया जाएगा, जिससे कि सरकारी कामों को पूरा करवाने में ग्रामीणों को दफ्तरों में दर-दर भटकना न पड़े. सीएससी सेंटर पर ही उन्हें सभी सुविधाएं मिल जाएं.

वाराणसी: जिले के सभी पंचायत भवनों को आधुनिक तकनीकों से लैस करने की कवायद शुरू हो गई है. इसी के तहत सभी पंचायत भवनों में कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए जाएंगे. सबसे पहले यह सुविधा सेवापुरी ब्लाक के दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत भवनों को मिलेगी, जहां सीएससी का काम भी शुरू कर दिया गया है.

कॉमन सर्विस सेंटर को वाईफाई से किया जाएगा लैस

बता दें कि पंचायत भवनों को आधुनिक बनाने की कवायद में सर्वप्रथम आदर्श ब्लाक के सभी पंचायतों को वाईफाई से लैस कर सीएससी की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे एक ही जगह पर ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें. इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड बनवाना, खतौनी, वोटर कार्ड बनवाना समेत अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए जा सकेंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन फॉर्म भरने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे युवाओं को दर-दर भटकने की जरूरत नहीं होगी.

सीएम योगी ने पंचायत भवनों को अपडेट कराने का किया था वादा

गौरतलब है कि सीएम योगी ने बीते दिनों पंचायतों के शिलान्यास के दौरान यह वादा किया था कि सभी पंचायत भवनों को आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरीके से लैस किया जाएगा, जिससे कि सरकारी कामों को पूरा करवाने में ग्रामीणों को दफ्तरों में दर-दर भटकना न पड़े. सीएससी सेंटर पर ही उन्हें सभी सुविधाएं मिल जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.